Dungarpur रोडवेज बस पर बदमाशों ने किया पथराव, फाइनेंसकर्मी से की लूट

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, जिले में पथराव के मामलों पर पुलिस की सती भी अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। स्थिति यह है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए निरंतर अभियान चलाने के बावजूद बदमाश पथराव, चोरी सहित अन्य वारदातें आए दिन कर रहे है। ताजा मामला बस पर पथराव का हैं। बदमाशों ने गुजरात रोडवेज की बस को निशाना बनाया। रविवार रात को डूंगरपुर सिंटेक्स चौराहे के पास में गुजरात के बड़ौदा से डूंगरपुर जा रही गुजरात रोडवेज बस के आगे दो युवक बाइक पर सवार होकर आए एवं बस पर पथराव किया। गुजरात रोडवेज बस के चालक इलियास एवं परिचालक लाला पटेल ने बताया कि रविवार रात को सीमलवाड़ा से 8:00 बजे यात्रियों को उतारने के बाद बस लेकर डूंगरपुर जा रहे थे। तभी 8:30 के करीब डूंगरपुर सिंटेक्स मिल के पास में दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए एवं बाइक को बस के सामने खड़ी करने के बाद पथराव कर भाग गए। अचानक पथराव से बस में बैठे यात्री भी घबरा गए। चालक व परिचालक ने सुझबुझ दिखाकर आगे का सफर तय कराया। बताया जाता है कि बदमाशों की नीयत बस पर पथराव कर यात्रियों को लूटने की थी। बस चालक ने बताया कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं उनके साथ में हुई है जिसकी रिपोर्ट पुलिस को देने के बाद में भी बार-बार घटनाएं ऐसी हो रही है। आगे भी ऐसी घटनाएं होने पर गुजरात बस को डूंगरपुर तक बंद किया जाएगा। यात्रियों ने बदमाशों को जल्द गिरतार करने की मांग की हैं।
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में टेंगरवाडा पावर हाउस के पास फाइनेंसकर्मी से लूटपाट की वारदात हुई। बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाश 63 हजार रुपए से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार अमन सैन पुत्र राजेश कुमार सैन निवासी ब्राह्मणों का मोहल्ला जाजेकला शाहपुरा जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।। इसमें बताया कि वह फाइनेंस कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनकी कंपनी महिला समूहों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए लोन देकर उनसे किश्तों में वसूली की जाती है। 23 जनवरी को वह वसूली के लिए टेंगरवाडा की तरफ गया था। वसूली के बाद शाम के समय वापस बिछीवाड़ा की तरफ आते समय टेंगरवाडा पावर हाउस के पास सामने से एक बाइक पर 3 युवक आए। बाइक सवार युवकों के मुंह पर नकाब बांध रखा थज्ञ। बदमाशों ने रोककर रुपयों से भरा हुआ बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में वसूली के करीब 63 हजार 160 रुपए थे। इसके बाद ब्रांच मैनेजर को वारदात के बारे में बताया। जिस पर बिछीवाड़ा पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया गया।।पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि दो दिन पहले शहर में एक महिला की चैन पार करने का मामला भी सामने आ चुका है। पुलिस तक रिपोर्ट पहुंचने के बावजूद अब तक बदमाश पकड़ में नहीं आए हैं।