Dungarpur दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्य इसके लिए पात्र होंगे
साथ ही प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की अनुशंषा भी जरूरी होगी। डूंगरपुर राज्य सरकार ने पशुपालकों के लिए राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना शुरू की है। इसके तहत प्रदेश में 5 लाख पशुपालकों को 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। पशुपालक लोन राशि पशुओं की सार-संभाल पर खर्च कर सकेंगे। लोन एक वर्ष की अवधि का होगा, जिसे पशुपालक आसान किश्तों में चुका सकेंगे। इससे पशुपालकों को बड़ा संबल मिलेगा। योजना के तहत लोन उन पशुपालकों को ही मिल सकेगा जो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्य होंगे। डेयरी की समिति में दूध बेचने करने वाले पशुपालक योजना के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पशुपालक ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्य क्षेत्र का होना जरूरी है। जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से कृषकों को लोन दिया जाएगा। योजना के प्रचार प्रसार के लिए डेयरी तथा बैंक की तरफ से शिविर लगाए जाएंगें। जिनमें पशुपालकों को लोन संबंधित जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो गया है।