Dungarpur डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। गांव के गणेशपुरी बस स्टैंड पर नेशनल हाईवे 927 ए डूंगरपुर बांसवाड़ा मुख्य रोड पर सागवाड़ा थाना अंतर्गत टीमुरवा निवासी प्रवीण ननोमा पिता देवीलाल ननोमा उम्र 25 वर्ष बाइक से अपने गांव टीमुरवा माहीपुल से सागवाड़ा की ओर जा रहा था। भीलूड़ा गांव में से जा रहा डंपर तेज गति से गणेशपुरी बस स्टैंड बांसवाडा की ओर जा रही मुख्य सड़क पर मुड़ रहा था। मुख्य सड़क से बाइक सवार तेज गति से आ रहे डंपर से टकरा गया। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि डंपर से बाइक सवार के टकराने से भयंकर आवाज आई एवं मृतक युवक उछलकर सड़क किनारे खेत की बाड़ में जा गिरा। मृतक के शरीर से कपड़े भी फट कर निकल चुके थे। ग्रामीण युवक को निकाल कर सड़क किनारे लाए।
युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से काफी मात्रा में खून निकल गया एवं युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक डंपर सहित घटनास्थल से फरार हो गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने एंबुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी। मृतक युवक का शव एंबुलेंस की सहायता से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल सागवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस थाना सागवाड़ा सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीलाल मीणा पुलिस जाप्ता के नेतृत्व में मौका मुआयना एवं घटनास्थल का पंचनामा बनाया। घटना में मृतक की क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल एवं डंपर को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया है। परिवार जनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता था एवं घटना के एक दिन पूर्व गुरुवार को दिवाली के त्यौहार को देखते हुए घर पर आया था। मृतक की पत्नी संगीता की एक वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गई है। मृतक के पीछे माता-पिता एवं दो छोटे भाई उस पर आश्रित है। मृतक के एक पुत्र युवराज 4 वर्ष एवं एक पुत्री हिमानी 7 वर्ष भी है। सागवाड़ा सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।