Dungarpur छलकने से महज तीन इंच दूर खेमसागर तालाब
जसपुर में फिर ढही सोम कमला की नहर
पूंजपुर जिलेभर में लगातार हो रही बारिश के चलते जसपुर गांव से गुजर रही सोम कमला आंबा की नहर ढह गई। ग्रामीणों ने बताया की जल संसाधन विभाग द्वारा गत वर्ष ही इसका कार्य करवाया था, जो लगातार रिमझिम हुई बारिश से करीब दस फीट का हिस्सा ढह गया। एक सप्ताह पूर्व इसके आगे का 15 फीट तक की नहर का एक हिस्सा पूरी तरह से जमींदोज हो गया था। जिसका विभाग द्वारा निर्माण कार्य जारी है ।
गलियाकोट माही नदी में जलस्तर घटा
साबला वागड़ प्रयाग बेणेश्वरधाम एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया। माही डेम व सोम कमला आम्बा बांध के गेट खोलने के बाद सोम व माही नदियों में पानी की आवक तेज हो गई है। जिसके चलते बेणेश्वर धाम सप्ताह में दूसरी बार टापू में तब्दील हो गया। फिलहाल साबला बेणेश्वर पुल पर पांच फीट, बेणेश्वर गनोड़ा पुल पर सात फीट व बेणेश्वर वालाई पुल पर करीब 10 फीट पानी की चादर चल रही है। ऐसे में धाम को जोड़ने वाले तीनों मार्ग बंद होने से धाम का संपर्क डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले के साथ आसपास गांवों से कट गया। धाम पर मंदिर के पुजारियों सहित 25 से अधिक श्रद्धालु मौजूद है। सभी सुरक्षित है। इधर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर साबला बेणेश्वर मार्ग पर बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया हैं।