Aapka Rajasthan

Dungarpur छलकने से महज तीन इंच दूर खेमसागर तालाब

 
Dungarpur छलकने से महज तीन इंच दूर खेमसागर तालाब
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर धंबोला क़स्बे का खेमसागर तालाब का पानी रपट तक पहुंच चुका है । ग्रामवासियों की पल-पल बेसब्री बढ़ रही है। हर साल जब तक सीमलवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धंबोला का खेमसागर तालाब न छलक जाए, तब तक धंबोला के ग्रामवासियों के लिए मानसून का मजा अधूरा ही रहता है। इंच इंच पानी बढ़ते हुए देखना और इसे छलकते देख कर खुशियां मनाना धंबोला कस्बेवासियों का जैसे रिवाज बन चुका है। अब फिर से खेमसागर तालाब जो गर्मियों में पूरी तरह से सूख चुका था । अब 3 इंच बारिश गिरते ही छलक जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार धंबोला का खेमसागर तालाब जिले के बड़े तालाबों में से एक है। इसकी भराव क्षमता हाल में लगभग 40 इंच है। एक बार तालाब लबालब भर जाने के बाद तीन साल तक बारिश नही होने पर भी यह तालाब सूखता नहीं है। यह तालाब यहां के किसानों ,आमजन एवं पशु पक्षियों के लिए वरदान है। अभी सर्दियों में रबी की फसल गेहूं,चना, आलू, मटर,अलसी, सरसों, जौ, मसूर सहित अन्य फसल भी इसी पानी पर निर्भर है। इधर, धंबोला क्षेत्र में गत 10 वर्षों का बारिश का औसत 748 एमएम है यानी 29.92 इंच वहीं 2023 में धंबोला क्षेत्र में 504 एमएम ही बारिश हुई थी। वही इस साल 2024 में 1 जून से 3 सितम्बर सुबह तक 940 एमएम बारिश हुई है। यानी 37.6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

जसपुर में फिर ढही सोम कमला की नहर

पूंजपुर जिलेभर में लगातार हो रही बारिश के चलते जसपुर गांव से गुजर रही सोम कमला आंबा की नहर ढह गई। ग्रामीणों ने बताया की जल संसाधन विभाग द्वारा गत वर्ष ही इसका कार्य करवाया था, जो लगातार रिमझिम हुई बारिश से करीब दस फीट का हिस्सा ढह गया। एक सप्ताह पूर्व इसके आगे का 15 फीट तक की नहर का एक हिस्सा पूरी तरह से जमींदोज हो गया था। जिसका विभाग द्वारा निर्माण कार्य जारी है ।

गलियाकोट माही नदी में जलस्तर घटा

साबला वागड़ प्रयाग बेणेश्वरधाम एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया। माही डेम व सोम कमला आम्बा बांध के गेट खोलने के बाद सोम व माही नदियों में पानी की आवक तेज हो गई है। जिसके चलते बेणेश्वर धाम सप्ताह में दूसरी बार टापू में तब्दील हो गया। फिलहाल साबला बेणेश्वर पुल पर पांच फीट, बेणेश्वर गनोड़ा पुल पर सात फीट व बेणेश्वर वालाई पुल पर करीब 10 फीट पानी की चादर चल रही है। ऐसे में धाम को जोड़ने वाले तीनों मार्ग बंद होने से धाम का संपर्क डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले के साथ आसपास गांवों से कट गया। धाम पर मंदिर के पुजारियों सहित 25 से अधिक श्रद्धालु मौजूद है। सभी सुरक्षित है। इधर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर साबला बेणेश्वर मार्ग पर बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया हैं।