Dungarpur में जैन समाज ने सागवाड़ा में हत्याकांड के विरोध में निकाली आक्रोश रैली, कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या का विरोध
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,कर्नाटक में जैन मुनि की नृशंस हत्या के विरोध में डूंगरपुर जिले के पाड़वा के सकल जैन समाज ने आक्रोश जताया है. सकल जैन समाज पड़वा ने बुधवार को सागवाड़ा में आक्रोश रैली निकाली और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक, 5 जुलाई को आरोपी हसन दलायत और नारायण मौला ने कर्नाटक के बेलगावी जिले के हीरखोड़ी स्थित पार्श्वनाथ जैन आश्रम में समुदाय के संत कामकुमार नंदी की बेरहमी से हत्या कर दी और उनके शरीर को टुकड़ों में काटकर बोरवेल में फेंक दिया. इस हत्याकांड के विरोध में डूंगरपुर जिले के पाड़वा गांव के सकल जैन समाज ने सागवाड़ा में हत्याकांड के विरोध में रैली निकाली. आक्रोश रैली सागवाड़ा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया.
एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन के बाद सकल जैन समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. समाज ने जैन संतों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। मामले की गंभीरता से जांच कराकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही जैन संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है.
