Aapka Rajasthan

Dungarpur आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी पोषाहार से जुड़ी जानकारी

 
Dungarpur आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी पोषाहार से जुड़ी जानकारी

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क , डूंगरपुरमहिला एवं बाल विकास विभाग व टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था सीएमएफ जयपुर की सहभागिता से सोमवार को यहां पंचायत समिति सभागार में पोषण जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला हुई। एसडीएम योगेन्द्र कुमार वैष्णव की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषाहार से जुड़ी जानकारी के साथ परंपरागत पोषक आहार को लेकर वस्तु विषय आधारित प्रशिक्षण दिया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने सेंटर से बनाकर लाए गए विभिन्न व्यंजनों का प्रादर्श प्रदर्शन कर अपनी हुनर का परिचय दिया। सीडीपीओ संगीता शंकर रोत ने कहा कि हर महिला परिवार और समाज की धूरी है वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की यह ड्यूटी है कि ग्राम्यांचल में लुप्त हो रही गृह वाटिका को पुन: विकसित करने एवं पारंपरिक पोषक आहार को बढ़ावा देने, परिवार के सभी सदस्यों के लिए पोषक आहार को लेकर महिलाओं को प्रशिक्षित करने सघन जन संपर्क, नुक्कड़ बैठक एवं आंगनवाडी सेंटर के जरिए इस अभियान को लेकर प्रभावी जन जागरण पर फोकस रखा।

विशिष्ट अतिथि देवराम मेहता ने परंपरागत गृह वाटिका एवं पारंपरिक व्यंजन की उपादेयता पर प्रकाश डाला। सीएमएफ प्रभारी अधिकारी शैलेश पालीवाल ने संस्था के एजेंडे से जुड़ी जानकारी देते हुए प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अपने सुझाव साझा किए। सेक्टर सुपरवाइजर आशा डेंडोर एवं किरण पटेल आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान अधिकारियों ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सजाई गई व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी की सराहना की एवं अव्वल कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से नवाजा। आंगनवाडी कार्यकर्ता कल्पना मेहता, हर्षा मेहता एवं नीमा पाटीदार आदि ने अपने अनुभव साझा किए।