Dungarpur सतर्क रहेंगे, तो गाढ़े पसीने की कमाई बचाएंगे
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क , जिले में साइबर ठगी की वारदाते बढ़ती जा रही हैं। बदमाश आए दिन पैंतरे बदल-बदल कर ऑनलाइन ठगी कर आमजन की गाढ़े पसीने की कमाई लूट रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी सतर्क रहे तथा ठगों से बचे। पिछले कुछ समय से बदमाश एस्कॉर्ट ठगी के नाम पर भी लोगों की जेब से रुपए निकलवा रहे हैं। बदमाश सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाते हैं तथा ग्रुप के माध्यम से ठग सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉम पर उनके विज्ञापन वायरल करते हैं। उस विज्ञापन में अंकित मोबाइल नंबर फर्जी दस्तावेजों से लिए होते हैं। किसी भी व्यक्ति के कॉल करने पर कॉलर उसको विभिन्न तरह की सर्विस देने के नाम ठगी करने की वारदात को अंजाम देते हैं। बदनामी के डर से कई मामले तो पुलिस तक पहुंच भी नहीं पा रहे हैं।
मैसेज से करते हैं ठगी
ठग मैसेज के माध्यम से भी ठगी की वारदात को वारदात को अंजाम देते हैं। ठग अंजान नंबर से मोबाइल धारकों के नंबर पर मैसेज करता है। यह मैसेज बैंक का खाता बंद होने, मोबाइल में गेम डाउनलोड, फ्री-रिचार्ज मिलने, बिना दस्तावेजों के ऋण उपलब्ध करवाने आदि के होते हैं। यदि मोबाइल उपभोक्ता मैसेज को खोलता है और उस लिंक पर क्लिक कर देता है, तो यहां से ठगों की बदमाशी शुरू हो जाती है और देखते ही देखते बैंक खाता खाली हो जाता है।
इतने आए हैं मामले
जिले में साइबर थाना खुलने के बाद साइबर क्राइम के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। थाने में पिछले दो सालों में लगभग 40 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। इसमें पुलिस की ओर से कई मामलों को निस्तारण भी किया है। इसके बावजूद लगातार नए-नए ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस की साइबर टीम ने कई सदिग्ध नम्बरों को ब्लॉक भी किया है। वहीं, कई आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।