Aapka Rajasthan

बेटी को दुल्हन बनते देखना था लेकिन मिली जीवनभर की टीस, धरा रह गया शादी का जोड़ा और सारे अरमान

 
बेटी को दुल्हन बनते देखना था लेकिन मिली जीवनभर की टीस, धरा रह गया शादी का जोड़ा और सारे अरमान 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क - खबर राजस्थान के डूंगरपुर जिले से है। पिता अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन बेटी के मन में कुछ और ही चल रहा था। पहले उसने सगाई तोड़ी और कुछ घंटे बाद ही कलाई की नस काटकर जान दे दी। एक साथ दो सदमों ने पूरे परिवार को मातम में ला दिया है। मामला रामसागड़ा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि रामपुरा मेवाड़ा गांव निवासी रामलाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बेटी की सगाई हुई थी। उसकी शादी गांव के पास ही दूसरे गांव में रहने वाले युवक से तय हुई थी और परिवार तैयारियों में जुटा था। लेकिन बेटी कल्पना कुछ और ही चाहती थी। उसने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि वह शादी नहीं करना चाहती। रामलाल ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार दोपहर बाजार गया था। उसे देर शाम वापस लौटना था। वह घर के करीब ही पहुंचा था कि उसके बेटे भावेश का फोन आया। 

उसने बताया कि उसकी बहन ने कलाई की नस काट ली है। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।रामलाल ने बताया कि उसकी बेटी पहले ही सगाई तोड़ चुकी थी। हम उससे इसके पीछे की वजह के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन कौन जानता था कि वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस ने कहा कि वे फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।