Dungarpur शारदीय नवरात्रि पर गुजराती गरबा और डांडियों की मचेगी धूम
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर शक्ति आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि की धूम 3 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। देवीय मंदिर और पांडालों को आकर्षक सजाया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि पर घट स्थापना को लेकर सुबह में 30 मिनट और दोपहर में 45 मिनट के मुहूर्त श्रेष्ठ रहेंगे। घट स्थापना के साथ ही 9 दिन तक रात के समय गुजराती गरबा और डांडियों की धूम मचेगी।
पंडित संजय पंड्या शास्त्री ने बताया कि शारदीय नवरात्रि माता शक्ति की साधना और उपासना का महापर्व है। जिसमें व्रत, उपवास, यम और नियम का पालन कर अपने शरीर के अंदर आंतरिक विकार को खत्म कर सकते हैं। माताजी की आराधना करने से आत्मबल के साथ उस संग्रहित शक्ति के माध्यम से अपने कार्य को सफलता से पूर्ण कर सकते हैं। विशेषकर नवरात्रि में कन्या पूजन और बटुक पूजन करना श्रेष्ठ रहेगा। पंडित संजय पंड्या ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर घट स्थापना के लिए 3 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 35 मिनट से लेकर 8 बजकर 03 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से 12.50 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। दोनों ही समय में घर, पांडला और मंदिरों में घट स्थापना की जा सकती है।
वहीं नवरात्रि को लेकर शहर के गरबा पांडाल सज गए हैं। देवीय मंदिरों के भी रंग बिरंगी फर्रियो, लाइटिंग से सजाया गया है। शहर के हाउसिंग बोर्ड माताजी चौक, शास्त्री कॉलोनी माताजी चौक, फोज का बडला, न्यू कॉलोनी, सोनिया चौक, दर्जीवाड़ा, कंसारा चौक सहित कई जगहों पर गरबा के आयोजन होंगे। इसे लेकर गरबा मंडलों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।