Aapka Rajasthan

Dungarpur अब से जयसमंद के जंगलों में गूंजेगी जिले के पैंथर की दहाड़

 
Dungarpur अब से जयसमंद के जंगलों में गूंजेगी जिले के पैंथर की दहाड़

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर धंबोला थाना क्षेत्र के भादरा ग्राम पंचायत में निकले पैंथर को उदयपुर की वाइल्ड लाइफ उदयपुर लेकर रवाना हो गई। यहां पर टीम ने पैंथर का स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी करवाया। इसमें वह बिल्कूल स्वस्थ्य एवं व्यस्क मिला। सहायक वन सरंक्षक प्रभारी डूंगरपुर गोतमलाल मीणा ने बताया कि पैंथर की सूचना पर उदयपुर से वाइल्ड लाइफ टीम भादरा मतवाला फला पहुंची। यहां पर टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद उसको उदयपुर ले गए। वहां पर पैंथर का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाया। बाद में पैंथर को जयसमंद के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया है।

हमारे वन्य जीवों का संरक्षण-संवर्धन जरूरी

दक्षिणी राजस्थान का डूंगरपुर जिला वन्य जीवों की दृष्टि से काफी अधिक समृद्ध है। लेकिन, इसके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में उचित कारगर उपाय नहीं हो रहा है। वन्य जीवों एवं वन्य संपदा के संवर्धन् के लिए जिले में वन विभाग है। पर, यह केवल बांबी कूटने के कार्य में ही लगा हुआ है। वन्य जीवों को वन क्षेत्र में पर्यापत संरक्षण नहीं होने तथा जंगलों में मानवीय दखल रोकने में वन विभाग नाकारा ही साबित हुआ है। ऐसे में आए दिन यहां के वन्य जीव अकारण ही मौत के घाट उतर रहे हैं या हमारे यहां के वन्य जीव अन्य जिलों में जाकर वहां के पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं। जिले में पैंथर के साथ जंगली सुअर, नील गाय, जरख, पेंगालिक, हिरण, मोर, चिंगारा, लंगूर सहित कई वन्य जीव अच्छी खासी संख्या में हैं।