Dungarpur कभी स्वच्छता का पीटा था ढिंढोरा, यातायात व्यवस्थाएं बेटपरी, आमजन परेशान
ये मार्ग व्यस्ततम, लोग हो रहे हैं त्रस्त
शहर के पुराना बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड, तहसील चौराहा, नवाडेरा मार्ग, पुराना हॉस्पिटल मार्ग व्यस्ततम मार्ग हैं। यहां आए दिन वाहनों के जाम लगते है। कई बार यहां घंटों जाम लगने के बावजूद पुलिस भी नहीं पहुंचपाती है।हर दूसरे दिन सामने आ रही इस परेशानी से आमजन त्रस्त हैं। इधर, प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान भी बड़ी संया में अभ्यर्थियों के शहर में आने से जाम के हालात बनते है, जिससे गंभीर समस्याएं खड़ी होती है। वाहनों का जाम नया बस स्टैण्ड से पुराना बस स्टैण्ड तक लगता है, इस जाम को खोलने में पुलिस को एक से दो घंटा लग जाता है। इस दौरान व्यापारी भी परेशान होते है।
पुलिस चालान काटने तक सीमित
शहर में यातायात पुलिस अपने प्रतिमाह चालान के टारगेट को पूरा करने में लगी हुई है।पुलिस शहर में जगह-जगह पर खड़े होकर टू-व्हीलरों व अन्य वाहनों को रोककर उनके चालान काटने में व्यस्त है। लेकिन शहर में नौ पार्किंग जोन में खड़े वाहन को हटाने, सड़क के बीचोबीच खड़ी बसें व जीपों को हटाने , दुकानों के बाहर सड़क पर वाहनों को खड़ा रखने के खिलाफ अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई तक नजर नहीं आई हैं।