Aapka Rajasthan

Dungarpur आज है इंटरनल मार्क्स अपलोड के लिए अंतिम मौका

 
Dungarpur आज है इंटरनल मार्क्स अपलोड के लिए अंतिम मौका

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर महज इंटरनल मार्क्स अपलोड नहीं करने से फेल या प्रमोट हुए एनईपी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को एक और मौका दिया है। उपकुल सचिव प्रो. लक्ष्मणलाल परमार ने बताया कि एनईपी फर्स्ट सेमेस्टर की जनवरी-फरवरी में हुई परीक्षाओं के बाद रिजल्ट घोषित किए गए। इस बीच, कुछ महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों के इंटरनल एग्जाम के मार्क्स पैनल पर निर्धारित तिथि तक अपलोड नहीं किए, जिसके चलते ऐसे विद्यार्थी यूनिवर्सिटी एग्जाम देने के बावजूद फेल हुए या प्रमोट किए गए। छात्र-हित में उन महाविद्यालयों को सभी विद्यार्थियों के मार्क्स परीक्षा अनुभाग में 20 मई तक भेजने के आदेश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा ऐसी गलतियों के लिए प्रति पेपर एक हज़ार रुपए जुर्माना किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि इंटरनल मार्क्स अपडेट होते ही इसके बगैर फेल घोषित विद्यार्थी प्रमोट या उत्तीर्ण होंगे क्योंकि विद्यार्थी ने पूरे सेमेस्टर में एक भी विषय-पेपर में उत्तीर्ण है तो वह नियम तहत प्रमोट हो सकेगा। समय पर रिजल्ट अपडेट होते ही ऐसे विद्यार्थी सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरकर अपना एक सत्र बर्बाद होने से बचा सकेंगे।

गोविंद गुरु जनजातीय विश्व विद्यालय से संबंधता प्राप्त राजकीय एवं निजी कॉलेज में पढ़ रहे करीब 1200 स्टूडेंट्स सत्रांत 2023-2024 की फर्स्ट इयर की सेमेस्टर परीक्षा में पास होकर भी फेल होने का मामला उठाया था। इसके बाद विवि ने छात्र हित में यह निर्णय किया है। दरअसल, कॉलेजों को 20 अंक की परीक्षा आयोजित करवाकर ऑनलाइन अंक भरने थे, लेकिन लापरवाही के कारण यह कार्य समय पर नहीं हुआ। इधर, विवि ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। अब कॉलेजों को पुन: समय दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विवि के अधीन बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिले में करीब 163 कॉलेज संचालित हैं। इसमें करीब डेढ़ लाखा स्टूडेंट्स अध्ययनरत हैं। विवि ने लापरवाही करने वाले शिक्षक और कॉलेज पर प्रति पेपर एक हज़ार रुपए के दंड का प्रावधान किया है। संबंधित कॉलेज को यह राशि जमा करवानी होगी।