Aapka Rajasthan

Dungarpur एक साल से फरार तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

 
Dungarpur एक साल से फरार तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल 
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर फर्जी नर्सिंग इंस्टीट्यूट खोलकर विद्यार्थियों के साथ धोखाधडी करने के मामले में करीब एक वर्ष से फरार तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।n धंबोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 30 अप्रेल 2022 को प्रार्थी केशव पुत्र रामकृष्ण रोत (20) निवासी भिण्डा थाना चौरासी एवं दिलीप पुत्र लक्ष्मण डामोर (20) निवासी भेमई थाना चितरी ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी। इसमें बताया कि परिष्कार ग्रुप की ओर से सीमलवाडा में विद्यार्थियों को नर्सिंग करवाने के लिए एक फर्जी सेन्टर खोलकर दिग्पालसिंह व उसके साथी संजय यादव, प्रितेश आमलिया, गोविन्द कटारा व कमलेश की ओर से सीमलवाडा व आस पास गांव में टेम्पलेट व पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। सीमलवाड़ा में विद्यार्थियों को प्रवेश देकर 50 हजार से लेकर 90 हजार रुपए सालाना में नर्सिंग करवाने का आश्वासन देकर धोखाधडी की।

20 अप्रेल 2022 से परिष्कार सेन्टर के सभी लोग सेन्टर बंद कर भाग गए तथा मोबाइल भी बन्द कर दिया। आरोपियों ने विद्यार्थियों को प्रवेश दिला कर उनसे रुपए और मूल दस्तावेज हड़प लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपी दिग्पालसिंह पुत्र प्रतापसिंह सिसोदिया (30) साल निवासी झिझणी कला थाना झल्लारा जिला उदयपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस टीम ने 11 फरवरी को मामले में शेष वांछित प्रितेष पुत्र गौतमलाल आमलीया निवासी जुडा थाना रामसागडा, गोविन्द पुत्र विजयपाल कटारा निवासी पंचमहुडी थाना सामसागडा, संजय पुत्र मणीलाल यादव निवासी रामसोर बडा थाना धम्बोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।