Dungarpur सोम कमला आंबा बांध सहित जलाशयों में पानी की आवक जारी
सूरजगांव बरसात से दिवडा छोटा तालाब, सूरजगांव लक्मिणया तालाब, रानिया तालाब में जल आवक होने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि मोरन नदी में दस वर्ष के बाद पानी बहने लगा है। घोटाद एनिकट में चादर चल रही है। मोरन नदी सूरज गांव के एनिकट पर डेढ़ फीट पानी की चादर चल रही है। खेतों में सोयाबीन की फसल में पानी भरने से किसान निकालने में जुटे हुए है। इधर, बरसात से दिवडा छोटा में शंकरलाल डेंडोर का कच्चा मकान ढह गया।
गमरेश्वर तालाब ओवरलो
सागवाड़ा शहर एवं आसपास के गांवों में कभी तेज कभी रिमझिम बारिश को दौर मंगलवार को भी जारी रहा है। लगातार बारिश के चलते गमरेश्वर तालाब ओवरलो हो गया। तालाब के भरने से बड़ी मात्रा में पानी बह रहा है। पानी निकासी के स्थान पर झाग हो गए। लोगों का कहना है कि तेज हवा या बारिश होने पर दूषित झाग सडक़ पर उड़ता है। बारिश के बाद शहर का गंदा पानी बहकर तालाब में आने से यह झाग उत्पन्न हुए हैं। इस झाग को पीने से तालाब के जलीय जीव और वन्य जीवों की जान को खतरा है। पुनर्वास कॉलोनी में सीवरेज लाइन डाले जाने से कई सडक़े कच्ची पड़ी हुई हैं। आरयूआईडीपी की ओर से करवाए जा रहे कार्य में सीवरेज लाइन डाल दी गई है एवं उपर से मिट्टी डाल दिए जाने से सडक़ पर फिसलन बनी हुई है। ठेकेदार को सडक़ पर गिट्टी डालनी थी लेकिन सीवरेज लाइन डालने वाले ठेकेदार को ही कार्य पूरा होने के बाद सडक़ बनाकर देनी है। कॉलोनीवासियों ने सडक़ पर गिट्टी डालने की मांग की है।
बारिश के चलते दो मकान क्षतिग्रत
सरोदा गांव में लगातार बारिश के चलते महेंद्र पिता कुरीचंद कोठारी व लक्ष्मी पिता आत्माराम सेवक के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। सरोदा निवासी महेंद्र कोठारी हाल मुकाम उदयपुर का पुश्तैनी मकान सरोदा में बना हुआ है पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते यह पुराना मकान गिर गया। मकान के छज्जे के गिरने से दूसरे मकान को भी नुकसान हुआ। सरोदा निवासी लक्ष्मी पिता आत्माराम सेवक का मकान भी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे उनके मकान में बरसात का पानी सीधा ही गिर रहा है दोनों ही प्रार्थियों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।
