Aapka Rajasthan

Dungarpur दुकानों का आवंटन राष्ट्रपति के दौरे के बाद, प्रशासन ने लिया जायजा

 
Dungarpur दुकानों का आवंटन राष्ट्रपति के दौरे के बाद, प्रशासन ने लिया जायजा 
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर  वागड़ प्रयाग बेणेश्वरधाम पर 14 फ़रवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं। शुक्रवार को जिला कलक्टर अंकित सिंह,, बांसवाड़ा कलक्टर इंद्रजीत सिंह, प्रतापगढ़ कलक्टर अंजली राजोरिया,जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कुवारिया ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मार्ग में सभी दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। वहीं साफ सफाई पर विशेष फोकस रखने की बात कही। इससे पूर्व बैठक ली जिसमें विभागीय अधिकारियों से तैयारियों का फीडबैक लिया गया। आयोजन के तहत लखपति दीदियों के भोजन, पानी के प्रबंधन,साफ सफाई के साथ वाहन पार्किंग जिले अनुसार, प्रर्दशनी के 20 स्टाल के सदस्यों व गेर नृत्य वाली टीम के सदस्यों के पुलिस वेरिफिकेशन, सेफ हाउस, नेट व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्थाओं व तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर कुलराज मीणा ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के बाद के दिनों में मेला प्रस्तावित है। ऐसे में मेले में मेलार्थियों व श्रद्धालुओं को परिवहन व्यवस्था के लिए 23 बसें,चेक पोस्ट, बस स्टैंड,,प्राइवेट पार्किंग की दर तय करने, प्रर्दशनी की जगह,सीसीटीवी कैमरे ,गोताखोरों की व्यवस्था,फायर बिग्रेड, कंट्रोल रूम सहित सभी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। पयर्टन विभाग के 22 से 24 सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर जानकारी ली।

आवंटन 14 के बाद

धाम पर राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए हेलीपैड से सभा स्थल तक सभी दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही मेले को लेकर दुकानों का आवंटन 14 फरवरी के बाद करने को लेकर बीडीओ को निर्देशित किया। वहीं मेले का प्रचार प्रसार,लावारिस मवेशियों के लिए कांजी हाउस व्यवस्थाओं लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर शिवालय ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह वालाई व देवीलाल मीणा ने प्रशासन से मांग रखी कि राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए दुकानें न हटाई जाए। मेले को लेकर अधिकतर व्यापारी व दुकानदार राज्य के दूर जिलों के साथ मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से आये है। ऐसे में उन्हें अपने सामग्री को यथावत दुकानों में रख कर सफेद तिरपाल से ढकने की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी व्यापारी व दुकानदार को परेशान नहीं हो।