Aapka Rajasthan

Dungarpur जन सुनवाई में छाए पोर्टल खुलवाने, परिवहन सेवाओं के विस्तार से जुड़े मुद्दे उठे

 
Dungarpur जन सुनवाई में छाए पोर्टल खुलवाने, परिवहन सेवाओं के विस्तार से जुड़े मुद्दे उठे
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर  जिला कलक्टर अंकितकुमार सिंह ने अधिकारियों को रात्रि चौपाल में आने वाली परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह निर्देश पंचायत समिति झौंथरी की ग्राम पंचायत गंधवापाल में हुई रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों की परिवेदनाओं को सुनते हुए दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिन परिवेदनाओं का निस्तारण जिला स्तर पर संभव हैं। उनका शीघ्र निस्तारण करें तथा ऐसी परिवेदनाएं जो राज्य स्तर से संबंधित हैं, जिनमें स्वीकृति आवश्यक हैं अथवा प्रस्ताव भेजना हैं या खाद्य सुरक्षा जैसी योजना हो, जिसमें पोर्टल बंद है, ऐसी तमाम परिवेदनाओं की जानकारी परिवादी को दी जाए, जिससे वह संतुष्ट हो सके। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को अपने पोषण पर ध्यान देने, योजनाओं के तहत मिल रही दवाइयां एवं पौष्टिक आहार को समय पर लेने, बच्चों को कुपोषण के दायरे से बाहर निकालने के लिए योजनाओं के तहत दिए जा रहे पौष्टिक भोजन देने, बच्चों के उत्कृष्ट परिणाम के लिए ध्यान देने, समय-समय पर विद्यालय जाकर बच्चों की प्रगति की जानकारी लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कक्षा 12वीं एवं 10वीं में उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन कर उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

यह आई परिवेदनाएं

रात्रि चौपाल में पीएम आवास योजना में शेष बचे अभ्यर्थियों को जोडऩे, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने एवं नए राशन कार्ड बनवाने, ग्राम पंचायत के सडक़ पर आ रही कटीली झाड़िया को हटवाने, जीएसएस लगवाने, अतिरिक्त एफआरटी लगवाने, बूथ परिवर्तन करवाने, गंधवा तालावड़ी वार्ड एक में आंगनबाड़ी स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत गंधवा में उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने, भंवरिया बस स्टैंड पर पुलिस चौकी लगवाने, डूंगरपुर से नीलकंठ महादेव तक रोडवेज बस शुरू करने, मकान गिरने पर आर्थिक सहायता दिलवाने, बिलपन घाटी से अन्दारी नाल सडक़ निर्माण कार्य करवाने, मुख्य सडक़ से तलवाड़ी (तालाब) मुख्य सडक़ तक सडक़ स्वीकृत करवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई।  रात्रि चौपाल में सीईओ मुकेश चौधरी, एसीईओ अनिल पहाडिय़ा, एसडीएम कपिल कोठारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी बाबूलाल शर्मा, सरपंच नर्मदा रंगोत, सरपंच इंदिरा, बसंती रोत, नारायणलाल रोत, शांतिलाल, ईश्वरलाल, महावीर, खतूराम, रामचंद्र, मोहनलाल, नानूराम, महेश आदि शामिल हुए तथा योजनाओं की जानकारी दी।