Dungarpur जन सुनवाई में छाए पोर्टल खुलवाने, परिवहन सेवाओं के विस्तार से जुड़े मुद्दे उठे
यह आई परिवेदनाएं
रात्रि चौपाल में पीएम आवास योजना में शेष बचे अभ्यर्थियों को जोडऩे, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने एवं नए राशन कार्ड बनवाने, ग्राम पंचायत के सडक़ पर आ रही कटीली झाड़िया को हटवाने, जीएसएस लगवाने, अतिरिक्त एफआरटी लगवाने, बूथ परिवर्तन करवाने, गंधवा तालावड़ी वार्ड एक में आंगनबाड़ी स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत गंधवा में उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने, भंवरिया बस स्टैंड पर पुलिस चौकी लगवाने, डूंगरपुर से नीलकंठ महादेव तक रोडवेज बस शुरू करने, मकान गिरने पर आर्थिक सहायता दिलवाने, बिलपन घाटी से अन्दारी नाल सडक़ निर्माण कार्य करवाने, मुख्य सडक़ से तलवाड़ी (तालाब) मुख्य सडक़ तक सडक़ स्वीकृत करवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई। रात्रि चौपाल में सीईओ मुकेश चौधरी, एसीईओ अनिल पहाडिय़ा, एसडीएम कपिल कोठारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी बाबूलाल शर्मा, सरपंच नर्मदा रंगोत, सरपंच इंदिरा, बसंती रोत, नारायणलाल रोत, शांतिलाल, ईश्वरलाल, महावीर, खतूराम, रामचंद्र, मोहनलाल, नानूराम, महेश आदि शामिल हुए तथा योजनाओं की जानकारी दी।