Aapka Rajasthan

Dungarpur हर वर्ष की तुलना में गेहूं की पैदावर कम होने से भाव अधिक

 
Dungarpur हर वर्ष की तुलना में गेहूं की पैदावर कम होने से भाव अधिक
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर औसत से भी कम बारिश होने का असर नजर आ रहा है। काश्तकारों ने गेंहू की फसल नहीं के बराबर की है। गेंहू की पैदावार कम होने से इस बार गेहूं के दाम स्थानीय बाजारों में सातवे आसमान पर चढ़ गए हैं। गेहूं की गुणवत्ता को तलाशने के साथ ही दाने-दाने के लिए लोग गेहूं की खरीदारी के लिए गुजरात और पड़ौसी जिले बांसवाड़ा जा रहे हैं। दाम अधिक होने से अनाज के व्यापारी भी काश्तकारों से गेहूं कम ही खरीद रहे हैं। ऐसे में निजी कुओं एवं नलकूपों के सहारे गेहूं का उत्पादन करने वाले काश्तकारों को अपनी फसल का उचित दाम भी नहीं मिल रहा है। जिले में गेंहू की पैदावार कम होने से इस बार गेंहू के भाव का 3000 रुपए से 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक हैं। वहीं, गुजरात राज्य में गेंहू के भाव प्रति क्विंटल 2300 रुपए से 3500 रुपए तक का भाव है। वहीं, बासंवाड़ा जिले में गेंहू का भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल से शुरू है। भावों में प्रति क्विंटल एक हजार रुपए के लगभग अंतर होने से लोग गुजरात व बासंवाड़ा जिले की ओर पलायन कर रहे हैं।

इनता था लक्ष्य

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रबी की फसलों की बुवाई के लक्ष्य दिए थे। इसमें गेहूं की फसल के 65 हजार हेक्टेयर में बुवाई के लक्ष्य थे। पर, पानी की कमी के चलते बमुश्किल 50 से 55 हजार हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। गत वर्ष गेहूं की 65 हजार हेक्टेयर में बुवाई हुई थी।

गुजरात को आय दे रहा राजस्थान

गुजरात के भीलूड़ा के काश्तकार भावेश पटेल बताते है कि उसकी गांव में दो बीघा जमीन है। गेंहू की फसल की थी। इस बार उनके खेतों का गेंहू राजस्थान के डूंगरपुर जिले के लोग अधिक ले गए हैं। डूंगरपुर में 20 से 25 क्विंटल गेंहू बेचा है। गेंहू का भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल लगाया है। वहीं, वाहन का भाड़ा ग्राहक स्वयं अपने स्तर पर ले जा रहे हैं। करीब 150 रुपए किराया हो रहा है।