Aapka Rajasthan

Dungarpur दिनभर तपन के बाद शाम को बरसात से लोगों को मिली राहत

 
Dungarpur  दिनभर तपन के बाद शाम को बरसात से लोगों को मिली राहत

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,  जिले में भीषण गर्मी के तेवर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच शहर सहित जिले भर में बारिश भी हुई। कई गांवों मेें तेज वर्षा भी हुई। जिले के सीमलवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। विभाग द्वारा 44 मिमी वर्षा दर्ज की है। इधर, जिला मुयालय पर सोमवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे और ठण्ड़ी हवाएं चली। शाम करीब साढ़े चार बजे बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पीठ/सीमलवाड़ा. क्षेत्र में दोपहर तक गर्मी के बाद शाम को मौसम पलटा। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। करीब डेढ़ तक हुई 44 मिमी वर्षा दर्ज की। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पूंजपुर. गर्मी के बढ़ते तेवर के बीच दो दिन से मौसम परिवर्तन से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे व हवाओं का दौर चला, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। इधर बारिश के मौसम को देखते हुए कवेलूपोश मकान वाले सार संभाल में जुट गए हैं।

सागवाड़ा. विगत कई दिनों से पड़ रही तेज धूप एवं गर्मी के बाद सोमवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। शाम होते होते बादलों में गड़गड़ाहट होने लगी तथा तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी से शहर में मिट्टी का गुबार सा छा गया। पुनर्वास कॉलोनी में सीवरेज का काम चलने तथा सड़कें खुदी होने से आंधी से मिट्टी घरों में घुस गई। शाम के समय हल्की बारिश हुई। हल्की बारिश से मौसम में ठंडक हो गई जिससे शहरवासियों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली।

बनकोड़ा. दिनभर उमस से परेशान लोगों को शाम को हल्की बारिश से राहत मिली। इससे पूर्व तेज हवाएं चली। बारिश के साथ ही बस स्टैंड से मुय बाजार की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सूचना मिलने पर निगम कार्मिकों ने वापस बिजली आपूर्ति बहाल की। भीलूडा. गांव सहित आसपास के क्षेत्र में घंटे भर तक तेज हवा के साथ मूसलाधार बरसात हुई। इससे गर्मी से राहत मिली।