Aapka Rajasthan

Dungarpur रात्रि में बसों का संचालन नहीं होने से यात्री हो रहे परेशान

 
Dungarpur रात्रि में बसों का संचालन नहीं होने से यात्री हो रहे परेशान
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर राजस्थान पथ परिवहन निगम पिछले लंबे समय से नई बसों के संचालन से दूरी बनाने के साथ ही बेड़ा भी कम करता जा रहा हैं। ऐसे में हालात यहां तक पहुंच गए है कि रात्रि में बसों के अभाव में यात्रियों को धक्के खाने पड़ते हैं। डूंगरपुर डिपो की हालात ऐसी हो चुकी हैं कि निगम की शाम छह बजे बाद एक भी बस का संचालन नहीं हो रहा है। इससे यात्रियों को रात को निजी बसों में सफर करना पड़ता है और निजी बस चालक मनमर्जी का किराया वसूल रहे है। लगातार परेशानी बढ़ने के बावजूद समस्या के समाधान की दिशा में जिम्मेदार ध्यान तक नहीं दे रहे हैं।

रोड़वेज फिलहाल 52 बसों का संचालन कर रहा है। इनमें जयपुर व उदयपुर के लिए शाम छह बजे, बासंवाड़ा के लिए साढ़े पांच बजे, आसपुर के लिए छह बजे व अहमदाबाद के लिए रात दस बजे के बाद एक भी बस का संचालन नही है। हांलाकि इसके बाद अन्य डिपो की बसों को संचालन जारी रहता है, लेकिन, उन बसों में यात्री पहले से भरे रहते है। इससे डूंगरपुर बस स्टैण्ड से यात्रियों को बस में जगह नहीं मिलती है।

यात्री रोज हैं परेशान

बांसवाड़ा के किशनलाल शर्मा ने बताया कि उनके भांजे का विवाह होने के कारण बिछीवाड़ा जाना था। बासंवाड़ा से रात को रोडवेज की डूंगरपुर आने के लिए एक भी बस नही थी। इस पर वह रात को साढ़े दस बजे एक निजी बस से डूंगरपुर आना पड़ा। इसके बाद उसी बस से बिछीवाड़ा जाने के लिए निकला था और रात को करीब डेढ़ बजे बिछीवाड़ा पहुंचा। शादी के बाद वापसी पर बिछीवाड़ा से डूंगरपुर आने के लिए एक भी रोडवेज की बस नही मिली तो, निजी बस से डूंगरपुर आने के बाद आगे की व्यवस्था हो पाई। डूंगरपुर निवासी सरोज देवी ने बताया कि सीमलवाड़ा से सागवाड़ा जाने के लिए एक घंटे से बस स्टैण्ड पर बस का इंतजार किया, बस नहीं आने पर जीप से डूंगरपुर आना पड़ा। इसके बाद यहां पर भी आने के बाद सागवाड़ा जाने के लिए बस निकल गई थी। इसपर निजी बस से आगे जाना पड़ा। रोडवेज की पर्याप्त बसों का संचालन नहीं होने से निगम की रियायत योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा हैं।