Aapka Rajasthan

Dungarpur मौसमी बीमारियों और मलेरिया की रोकथाम के लिए अब 'मलेरिया क्रश' कार्यक्रम

 
Dungarpur मौसमी बीमारियों और मलेरिया की रोकथाम के लिए अब 'मलेरिया क्रश' कार्यक्रम
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर जिले में बढ़ती मौसमी बीमारियों व मलेरिया की रोकथाम को लेकर मलेरिया क्रेश कार्यक्रम मई माह तक चलेगा। प्रभावित क्षेत्र में आशाओं की टीम बनाकर एएनएम एवं सीएचओ घर-घर सर्वे कर मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वल व एंटी एडल्ट तथा सोर्स रिएक्शन व आईईसी गतिविधियों का आयोजन करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अलंकार गुप्ता ने बताया कि मलेरिया क्रश कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान आमजन को दैनिक उपयोग में लिए जा रहे कूलर, फ्रिज की ट्रे, पक्षियों के परिण्डे को खाली करने आदि के लिए जागरूक किया जाएगा। पानी भराव क्षेत्र में एएनएम, आशा व सीएचओ द्वारा एमएलओ डाला जाएगा। इससे मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके।
वार्ड को बनाएंगे मच्छर रोधी

गुप्ता ने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों में मच्छर जनित बीमारियों के लिए मच्छरदानी बैड आरक्षित करते हुए वार्ड को मच्छर रोधी बनाया जाएगा। रोगियों का उपचार गाइड लाइन अनुसार किया जाएगा। मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए आवश्यक आईईसी गतिविधियां होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मच्छरों की रोकथाम के लिए बायोलॉजिकल कण्ट्रोल के तहत समस्त चिकित्सा स्थानों पर हैचरी निर्माण करके स्थाई जल स्रोतों में गम्बूशिया मछली डाली जाएगी। वहीं, फील्ड सर्वे के दौरान पाए गए बुखार के रोगियों की अधिक से अधिक एक्टिव मलेरिया की स्लाइड ली जाएगी।