Dungarpur सोम कमला आंबा बांध के 2 गेट आधा-आधा मीटर खोले
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर जिले की सबसे बडी सिंचाई परियोजना सोमकमला आंबा बांध लंबी प्रतिक्षा के बाद मंगलवार शाम को लबालब हो गया। वहीं शाम 5 बजे बाद 2 गेट खोले गए।अधिक्षण अभियंता जल संसाधन फूलसिंह मीणा के अनुसार बांध में कुल जल भराव क्षमता 213.50 मीटर की लेवल के मुकाबले 213 मीटर का आंकड़ा लांघने पर बांध के गेट नंबर 1 व 13 को आधा - आधा मीटर खोलकर 7970 क्यूसेक पानी डाउन-स्ट्रीम में सोमनदी में छोडा गया। बांध के जलग्रहण क्षेत्र से जल की आवक बढने पर आखिरकार देरी से ही सही मानसून के मौजूदा चरण में बांध छलक गया यह बडी बात है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र देव सोमनाथ के पास सोमनदी में 2.80 मीटर एवं संगमेश्वर के समीप गोमती नदी में 1.20 मीटर का गेज चल रहा है, वहां से 10 हजार 138 क्यूसेक पानी की आवक बांध में है।
वहीं उपरी छौर पर खेरवाड़ा परगने में सोमकागदर बांध छलकने से पानी की आवक तेजी से बढ़ने पर बांध के गेट खुले। यहां एक अच्छी खबर यह भी है कि इस वर्ष मानसून में अपर्याप्त बारिश से क्षेत्र के कईं सरोवर एवं तालाब आदि खाली पड़े हैं, गेट खोलने के साथ बड़ौदा ब्रांच केनाल में भी कमांड के तालाब भरने आधा मीटर पानी छोड़ा गया हैं। वहीं बांध में पानी का इनलो जारी रहने पर शेष नहरों में तालाब भरने पानी छोड़ा जाएगा। इस दौरान एसडीएम चीमनलाल मीणा, विकास अधिकारी वालसिंह राणा,अधिशाषी अभियंता बहादुरसिंह राठौड़, सहायक अभियंता सुरेश पाटीदार, कार्यालय अधीक्षक ललितसिंह सोलंकी, कनिष्ट अभियंता विकेश डामौर, राहुल मसार आदि मौके पर उपस्थित रहे।