Dungarpur मोबाइल लूट के मामले में 2 बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
Feb 22, 2024, 16:31 IST
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने महिला से मोबाइल लूट मामले में वारदात का गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में और भी वारदाते खुलने की संभावना है। कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि 18 फरवरी को शहर के शिवाजी नगर निवासी चन्दन सिंह पुत्र सूर्यवीर सिंह ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी बच्चों को ट्यूशन छोड़कर वापस अपने घर आ रही थी। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड में माताजी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाश आए और उसके हाथों से मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी के साथ एएसआई राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह, साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह, सोहन सिंह, जोगेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, किरण कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की। इस दौरान आसूचना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने विशेष प्रयास करते हुए आरोपियों का पता लगाया। वहीं, गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए माथुगामडा निवासी बसंत पुत्र नानू कटारा और संजय पुत्र शांतिलाल कटारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में और भी वारदात खुलने की संभावना है।