Aapka Rajasthan

Dungarpur मनरेगा में फिर गड़बड़ी, अवकाश दिवस पर भी श्रमिकों की हाजिरी दर्ज

 
Dungarpur मनरेगा में फिर गड़बड़ी, अवकाश दिवस पर भी श्रमिकों की हाजिरी दर्ज 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (मनरेगा) योजना में फर्जीवाड़ा थम नहीं रहा हैं। निचले स्तर पर की जा रही गड़बड़ी मनरेगा के नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) खोल रहा हैं। ताजा मामला साबला व सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र का है। जहां एक बार फिर से अवकाश दिवस गुरुवार को भी श्रमिकों का नियोजन बता दिया गया है। जिला परिषद को इसकी भनक लगने पर मेट को ब्लेक लिस्टेड करने के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक को जवाब तलब किया हैं। उल्लेखनीय है कि योजना में गुरुवार को अवकाश तय किया गया है।

यहां हुई कारस्तानी

साबला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रीछा में 23 जनवरी गुरुवार को मेट इंदिरा देवी की ओर से श्रमिकों की एनएमएमएस ऐप के माध्यम से उपिस्थति दर्ज की गई। यहां मिट्टी अवरोधक बांध गणेश नारायण के बीड के पास से कार्य में श्रमिकों का नियोजन बताया गया। इसी प्रकार से सागवाड़ा पंचायत समिति की पारदड़ी बड़ी में नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य में भी मेट कल्पेश ने श्रमिकों की उपिस्थति दर्शा दी। जबकि, अवकाश दिवस व ऐप को लेकर कई बार जिला परिषद के माध्यम से निचले स्तर पर आगाह किया जा चुका हैं, इसके बावजूद निरीक्षण सहित अन्य अनदेखी से ऐसे हालात फिर से सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कई पंचायत समितियों में अवकाश दिवस पर कार्य के हालात सामने आ चुके हैं। जिला परिषद् की सती के बावजूद गड़बड़ी व लापरवाही थम नहीं रही है।

किया जवाब तलब

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचायत समिति के कार्यक्रम अधिकारी ने मेट इंदिरा व कल्पेश को ब्लेक लिस्टेड करने के साथ ही ग्राम पंचायत पादरड़ी बड़ी के ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र त्रिवेदी, कनिष्ठ सहायक मनीषा व धूलजी तथा रीछा के भी कनिष्ठ सहायक व ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैं।