Aapka Rajasthan

Dungarpur नाबालिग का संदिग्ध हालत में शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

 
Dungarpur नाबालिग का संदिग्ध हालत में शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में एक 17 साल की नाबालिग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पिता ने नाबालिग बेटी के अपहरण कर रेप और हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की 17 साल की नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि 20 दिन पहले उसकी नाबालिग बेटी कॉलेज पढ़ने के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटी। जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं लगा। इस दौरान नाबालिग बेटी की मां को पता चला कि एक नाबालिग लड़का उसकी बेटी को शादी करने की बात कहकर भगाकर ले गया है। इसके बाद सरपंच ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी का शव संदिग्ध हालत में पड़ा है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे। बेटी का शव संदिग्ध हालात में घर में खाट पर पड़ा था।

17 साल की नाबालिग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पिता ने नाबालिग बेटी के अपहरण कर रेप और हत्या का आरोप लगाया है। - Dainik Bhaskar

घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। वहीं पिता ने बेटी का अपहरण कर रेप करने का आरोप लगाया है। बेटी की मौत पर संदेह जताया है। वहीं पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।