Aapka Rajasthan

Dungarpur दिवाली को लेकर उल्लास, उमंग और उत्साह से सज रहा बाजार

 
Dungarpur दिवाली को लेकर उल्लास, उमंग और उत्साह से सज रहा बाजार
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, खुशियों का त्योहार दीपोत्सव में अब चार दिन शेष है। धनतेरस के साथ ही पंच पर्वों से सजे दीपोत्सव का आगाज होगा। चहुंओर पटाखों की धूम-धड़ाका, तो मिठाइयों की महक से समूचा माहौल उल्लासित होगा। दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर गृहणियां जुटी हुई हैं। वहीं, बाजार भी उल्लास, उमंग और उत्साह के रंगों से सजने शुरू हो गए हैं। सांझ ढलते ही रंगबिरंगी विद्युत सजावट रोज बढ़ रही है।

मिट्टी के दीपकों से सजे स्टॉल्स

दिवाली पर धनतेरस के साथ ही घर-घर मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं। मिट्टी के दीपकों की डिमाण्ड बढ़ती देख शहर क विभिन्न बाजारों नया बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल, पुराना अस्पताल तिराहा आदि क्षेत्रों में बड़ी संया में मिट्टी के दीपकों की स्टॉल्स सज गई है। लोग मोमबत्ती के दीपकों के बजाय मिट्टी के दीपकों को अधिक महत्व दे रहे हैं।

कपड़ों की दुकान पर रेलमपेल

पंच पर्वों के दीपोत्सव को लेकर सर्वाधिक बिक्री कपड़ों की हो रही है। लोग रेडिमेड कपड़ों के साथ ही नई डे्रस सिलवा रहे हैं। वहीं, महिलाएं डे्रस, साडिय़ां आदि खरीदने में व्यस्त हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों से दिनभर बाजार में खासी चहल-पहल बनी हुई है। खासकर गेपसागर की पाल पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है।

पटाखों सजा बाजार

दीपोत्सव में चार दिन शेष रहते शहर के प्रमुख बाजारों में हर थोड़ी देर में पटाखों से सजी स्टॉल्स दिखाई दे रही है। नया बस स्टैंड से लेकर पुराना बस स्टैंड में हर चौथी दुकान के बाद पटाखों की स्टॉल्स सजी है। यहां दस रुपए से हजार रुपए तक के पटाखे उपलब्ध हैं। बच्चे इन दिनों पटाखे खरीद कर धूम-धड़ाका करने में लगे हुए हैं। बच्चे अवकाश का लुत्फ ले रहे हैं।