Dungarpur अस्पताल में गंदा शौचालय देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. अस्पताल में गंदे और बदबूदार शौचालय देखकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान डॉक्टर और सफाई ठेकेदार सफाई करते रहे. कलेक्टर ने 7 दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये. दवा पर्चियों की ऑनलाइन एंट्री में देरी पर भी कार्य में सुधार के निर्देश दिए गए। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सोमवार को अचानक मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर के पहुंचते ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, उपनियंत्रक डॉ. महेंद्र परमार भी पहुंच गए। कलेक्टर ने सबसे पहले नई बिल्डिंग में चाइल्ड ओपीडी का दौरा किया। यहां शौचालय में बदबू और गंदगी देखकर कलेक्टर नाराज हो गए।
इसके बाद सर्जरी वार्ड, आईसीयू वार्ड, मेडिसिन वार्ड, ऑर्थोपेडिक वार्ड और एमसीएच भवन के शौचालय में भी ऐसी ही स्थिति देखकर कलेक्टर नाराज हो गए. किसी शौचालय का फर्श टूटा हुआ है तो कहीं यूरिनल पाइप गायब है. शौचालय से बदबू और गंदगी देख कलेक्टर ने कहा कि यहां सफाई ठीक से नहीं होती है. इस मुद्दे पर मौजूद डॉक्टर और सफाई ठेकेदार अलग-अलग तर्क देते रहे. कलेक्टर ने कहा कि ठेकेदार दिन में 2 से 3 बार सफाई कराए। इसकी स्थायी मॉनिटरिंग करें. 7 दिन में शौचालय की हालत सुधरनी चाहिए। दोबारा आऊंगा तो शौचालय व साफ-सफाई की स्थिति ऐसी नहीं होनी चाहिए.
ऑनलाइन दवाओं की एंट्री में देरी पर नाराजगी
कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने अस्पताल में डीडीसी काउंटर का भी निरीक्षण किया. मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी पर भी डीडीसी ने नाराजगी जतायी. कलेक्टर ने जब टेबल पर पर्चियां उठती देखीं तो 25 से 28 तारीख तक पर्चियां ऑनलाइन दर्ज नहीं करने पर संचालक को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दैनिक कार्य पूर्ण होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कई वार्डों में मरीजों और उनके परिजनों से भी बात की और सुविधाओं के बारे में पूछा.