Aapka Rajasthan

Dungarpur सरकारी स्कूलों में अब छात्र लिखेंगे कहानियां और कविताएं

 
Dungarpur सरकारी स्कूलों में अब छात्र लिखेंगे कहानियां और कविताएं

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्रारंभिक कक्षाओं में सत्र 2026-27 तक बुनियादी साक्षरता और संया ज्ञान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अब निपुण भारत मिशन की शुरूआत की गई है। इस पहल को साकार करने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक पूनमप्रसाद सागर ने बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भाषायी एवं सामाजिक विकास के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में निपुण मेलों का आयोजन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। निपुण मेले में टॉय मेकिंग, आर्ट, खिलौने बनाना, मॉडल बनाना, स्टोरी मेकिंग स्टोरी टेलिंग राप वर्क एवं रोल प्ले सहित विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां शामिल की हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ सामाजिक सरोकार में निपुण किया जाएगा। निपुण मेला नए शैक्षिक सत्र में नवबर में होगा। निपुण मेला एफएलएन आधारित थीम के अनुसार होगा। इसमें विद्यार्थियों, मेंटोर एवं शिक्षकों के समन्वय से न्यूनतम पांच प्रकार की गतिविधियों की स्टॉल लगाई जाएगी। इसमें बच्चों के स्तर के अनुसार विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। 

शारीरिक विकास आधारित मानसिक विकास आधारित सृजनात्मक विकास आधारित भाषायी विकास आधारित सामाजिक विकास आधारित आदेश प्राप्त हो गए हैं। योजना के दूरगामी परिणाम मिलेंगे। विभागीय मंशा अनुरुप क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। 

इतना मिलेगा बजट

निपुण मेले के आयोजन को लेकर विभाग ने दस हजार रुपए के बजट का प्रावधान किया है।

. शिक्षण सामग्री : 3000 रुपए

. प्रोत्साहन सामग्री : 3000 रुपए

. अल्पाहार : 2000 रुपए

. स्टॉल के लिए टेंट : 2000 रुपए