Aapka Rajasthan

Dungarpur सोने की चेन लूटने के आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए तैयार किए फर्जी दस्तावेज

 
Dungarpur सोने की चेन लूटने के आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए तैयार किए फर्जी दस्तावेज

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, वरदा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया की 27 दिसंबर 2023 को टामटिया गांव की कमला पत्नी मोगजी पाटीदार व भाणजी दिव्या घर की पड़साल में चावल की सफाई कर रही थी। इसी समय एक बाइक पर 2 बदमाश आए। गले में सोने की चैन देखकर एक बदमाश दौड़कर आया और गले में पहनी हुई चैन तोड़ कर भाग गया। सोने की चैन करीब 2 तोला से ज्यादा की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं,पूर्व में खेरवाड़ा थाना अंतर्गत खांडी ओबरी निवासी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र लिंबाराम मीणा को गिरफ्तार कर सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई थी। वारदात में साथी अभियुक्त उदयपुर जिले के केसरियाजी थाना क्षेत्र के गड़ावत पंचायत के बिलख कलावत निवासी सिकंदर पुत्र जीवा अहारी की काफी तलाश की गई लेकिन गिरफ्तारी से छिपता रहा। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला स्तर पर टॉप टेन व सात हजार रुप, का अपराधी घोषित किया गया। तत्पश्चात थाना स्तर पर आंतरी चौकी प्रभारी संतोष कुमार, कांस्टेबल यशपालसिंह, धर्मेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार व साईबर सेल से हेमेंद्र सिंह की विशेष टीम द्वारा गुरुवार को आरोपी सिकंदर को डूंगरपुर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी राजकुमार उर्फ राजू के साथ मिलकर टामटिया गांव व सदर थाना क्षेत्र के आसेला गांव में लूट की वारदात करना कबूल किया। साथ ही इस शातिर आरोपी ने अपने आठवीं कक्षा के कागजात के आधार पर अपना नाम सिकंदर के स्थान पर तरुण कुमार मीणा व पिता का नाम जीवा उर्फ जीवतराम के कागजात बनाकर रह रहा था। इस कारण वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचता रहा।