Dungarpur प्रेम-प्रसंग की शंका में की थी गला घोंट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
Jan 29, 2025, 09:00 IST

इसलिए कर दी हत्या
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दिनेश अपनी पत्नी फकीरा के साथ अवैध संबंध होने का शक करता था। इसको लेकर उसने अपने साथियों के साथ फकीरा को मारने का षडयंत्र रचा। सात जनवरी को फकीर को परतापुर भजन मण्डली में जाना बताया और उसको साथ में ले गए। रास्ते में चारों ने फकीरा के साथ मारपीट की और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सड? किनारे फैंक कर चले गए। पुलिस कार्रवाई में एएसआई बलभद्र सिंह, कांस्टेबल हरेंद्रसिंह, जितेंद्र सिंह, भावेश, सुभाषचंद्र, हेमेंद्र सिंह, भव्यराज सिंह व आदित्य मेहता शामिल थे।