Dungarpur बेणेश्वर धाम पर सप्तरंगी ध्वजारोहण के साथ आज होगा मेले का उद्घाटन

मेला मजिस्ट्रेट सोनू कुमार ने बताया कि मेले में मेलार्थियों व श्रद्धालुओं को समुचित व्यवस्थाओं व सुविधाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार सुबह 9 बजे मेले में रंगमंच स्थल पर मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इधर मेले को लेकर बड़े झूले,सर्कस,दुकानें सज रही है। मेलार्थियों की आवाजाही भी शुरू हो गई हैं। वागड़ प्रयाग बेणेश्वर मेले तक का सफर इस बार आसान हो जाएगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने यात्रियों को बेणेश्वर मेले तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू की है। इसको लेकर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली गई। निगम की ओर से बेणेश्वर मेले के लिए 25 बसों का संचालन किया जा रहा है। यह बसें सुबह पांच से शुरू होगी और पूरे दिन चलेगी। बसों का संचालन 11 फरवरी की सुबह से शुरू होगा।
किराया भी होगा आधा
निगम ने बेणेश्वर धाम तक यात्रियों को ले जाने का किराया भी आधा किया हैं। वैसे तो परिवहन निगम की ओर से डूंगरपुर से बेणेश्वर धाम जाने का किराया लगभग 75 से 80 रुपए होता है। लेकिन निगम की ओर से दस दिन के लिए यात्रियों से केवल 40 रुपए किराया लेकर बेणेश्वर धाम पहुंचाया जाएगा। निगम ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों का सुचारू संचालन करने दस बसें अन्य डीपो से मंगवाई हैं। वहीं, निगम की ओर से शेष बसों के संचालन के लिए भी तैयारियां पूरी की जा रही है।