Aapka Rajasthan

Dungarpur अब से परीक्षक भेजेंगे सेल्फी व लाइव लोकेशन

 
Dungarpur अब से परीक्षक भेजेंगे सेल्फी व लाइव लोकेशन
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने उच्च माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 की तिथियों की घोषणा के साथ विशेष निर्देश जारी किए हैं। प्रायोगिक परीक्षा नियमित विद्यार्थियों के लिए नौ जनवरी से आठ फरवरी के मध्य तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए एक फरवरी से आठ फरवरी के मध्य होगी। बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हिदायतें जारी की हैं।

पहली बार नवाचार

अब बाह्य परीक्षक को प्रतिदिन संबंधित विद्यालयों में ली जा रही प्रायोगिक परीक्षा के प्रारंभ, परीक्षा के दौरान तथा परीक्षा की समाप्ति पर एक-एक सेल्फी बोर्ड़ को ईमेल करनी ह़ोगी। बोर्ड़ को निर्देशित ईमेल आईड़ी से सेल्फी/फोटोग्राफ अपने एण्ड्रायड़ फोन में लाइव लोकेशन जिसमें दिनांक, समय तथा स्थान का अंकन होता है या जीपीएस मेप कैमेरे का इंस्टाल कर लेना होगा। इसे ईमेल करते समय परीक्षक को अपना परीक्षक क्रमांक तथा परीक्षा का नाम अनिवार्य रूप से अंकित करना है। बोर्ड़ द्वारा परीक्षक की नियुक्ति शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से कप्यूटर रेंड़म प्रणाली द्वारा की जा रही है। किसी परीक्षक की नियुक्ति उसी के विद्यालय में होती है, तो परीक्षक को सूचना बोर्ड़ नियंत्रण कक्ष पर तुरंत देनी होगी। इससे समय रहते उनके आवंटन में परिवर्तन किया जा सके। प्रायोगिक प्रतिदिन दो बेचों में होगी। विद्यालय में किसी विषय में छात्र संया अधिक है और प्रयोगशाला की पूर्ण क्षमता है तो परीक्षा तीन बैचों में भी कराई जा सकती है।

संस्था प्रधान ये करेंगे

उच्च माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा -2025 के संबंधित विद्यालयों के लिए बोर्ड़ द्वारा बनाए गए वितरण केन्द्र से परीक्षा सामग्री यथा उत्तर पुस्तिकाएं, ग्राफ पेपर तथा ड्राईंगशीट संस्था प्रधान प्राप्त करेंगे।

बोर्ड द्वारा नियुक्त विषयवार परीक्षकों की सूची विद्यालय के लॉगिन आईड़ी पर उपलब्ध होगी। संस्थाप्रधान नियुक्त परीक्षकों से उनके मोबाइल नबर पर अविलब सपर्क कर परीक्षा की तिथियों का निर्धारण करेंगें। विद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों को विषयवार निर्धारित तिथियों से अवगत करवाया जाएगा। साथ ही सूचना पट्ट पर भी प्रायोगिक परीक्षा की निर्धारित तिथियों की जानकारी से संबंधित एक प्रति चस्पा कराएंगे। प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालय में नियत तिथि को अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी की परीक्षा उसी विद्यालय में लिए जा रहे अन्य बैच में शाला प्रधान की विशेष अनुमति से कराई जा सकेगी। अन्य परीक्षक से अथवा अन्य विद्यालय में परीक्षा की अनुमति नही होगी।

उड़नदस्ते का गठन

जिले में दो उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा। एक उड़नदस्ता सीडीइओ द्वारा गठित किया जाएगा। तीन सदस्य उड़नदस्ते में सीड़ीईओ स्वयं या उनके द्वारा नामित कोई शिक्षा अधिकारी इसका संयोजक होगा तथा अन्य दो सदस्य राजपत्रित शिक्षक होंगे। वह प्रायोगिक विषयों के बारे में जानकारी रखते हो अथवा उनका शिक्षण करवाते हो। तीन सदस्यों एक अन्य उड़नदस्ता भी बनेगा।