Dungarpur बुजुर्ग महिला की सोने की चेन तोड़कर भागे बदमाश, FIR
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव के पास खेतों में मवेशी लेकर जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक सवार 2 बदमाश 2 तोले सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। बदमाश रास्ता पूछने के बहाने रुके और चकमा देकर चेन लूट ले गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। साबला थाना क्षेत्र के पिंडावाल गांव में चैन स्नेचिंग की वारदात हुई। पिण्डावल निवासी ज्योति पाटीदार बुधवार को मवेशियों को लेकर अपने खेतों की ओर जा रही थी। इस दौरान बाइक पर 2 युवक आए। बदमाशों ने बाइक उसके पास आकर रोकी और रास्ता पूछने लगी। इसी बहाने बदमाशों ने उसके गले में पहनी हुई 2 तोले की सोने की चेन पर झपटा मारा। वह बदमाशों की इस हरकत को समझ ही नहीं सकी और चेन तोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद बुजुर्ग महिला चिल्लाई। जिस पर लोग एकत्रित हो गए। वहीं, सूचना पर साबला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। महिला ने लूट की वारदात की रिपोर्ट पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।