Aapka Rajasthan

Dungarpur एक दिन में तीन काम, कागजी घोड़े दौड़ा रहा शिक्षा विभाग

 
Dungarpur एक दिन में तीन काम, कागजी घोड़े दौड़ा रहा शिक्षा विभाग

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर राज के भी काज निराले हैं। धरातलीय परिस्थितियों से वाकिफ नहीं होकर बड़े अधिकारी दफ्तरों में बैठे सिर्फ कागजी घोड़े ही दौड़ा रहे है। शिक्षा विभाग में ऐसा ही वाक्या सामने आया है। दस फरवरी को शिक्षा विभाग के एक साथ तीन-तीन बड़े इंवेट हैं। ऐसे में खुद संस्थाप्रधान उलझन में है कि किसे अधिक प्राथमिकता दें। विभाग के आदेशों अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विद्यार्थियों से ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा संवाद का कार्यक्रम है।इसी दिन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने कॅरियर मेले का भी आयोजन रखा है। वहीं, सोमवार और मंगलवार को ही पीईईओ विद्यालयों तथा उनके अधीनस्थ सभी स्कूलों के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के नए पहलुओं के बारे में ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने का भी फरमान है। पीएम का परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्य₹म में सभी शिक्षकों तथा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन जुड़ना और देखना है। कॅरियर मेले की जिम्मेदारी भी बड़ी है। ऊपर से साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी लेना है। इससे शिक्षकों और विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बन गई है।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के पूर्व राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने 29 जनवरी को एक आदेश जारी कर 10 फरवरी को कॅरियर मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के वर्तमान राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने सात फरवरी को आदेश जारी किया। इसमें दस फरवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए कहा है।

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने 17 जनवरी को आदेश जारी किया है। इसमें दस एवं 11 फरवरी को ऑनलाइन साइबर सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण के लिए कहा है।