Dungarpur धनतेरस के साथ ही पंच दिवसीय दीपोत्सव का ‘श्रीगणेश’
बाजारों में हुई खरीदी
शहर के औद्योगिक क्षेत्र से पुराना बस स्टैंड तक, तहसील चौराहा से गेपसागर की पाल, कंसारा चौक, गुमटा बाजार, सर्राफा बाजार, कानेरा पोल, तहसील चौराहा से कलक्टरी तक बाजार में सुबह से खूब भीड़ रही। लोगों ने दुपहिया वाहन, टै्रक्टर, इलेक्ट्रोनिक सामान की जमकर खरीदारी की। धनतेरस के दिन बर्तन व सोना-चांदी खरीदने की परंपरा होने से बर्तनों व सर्राफा की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही। लोगों ने बर्तन और आभूषण व चांदी के सिक्कों की खरीदारी की।
छह दिन में मनेंगे पर्व
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से शुरू होकर शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक चलने वाले उत्साह और उमंग से भरे पर्व इस बार तिथियों में घट-बढ़त के चलते छह दिन मनेंगे। इन छह दिनों में खुशियों के नौ पर्व मनाए जाएंगे। मंगलवार को दोपहर बाद धन्वंतरी पूजा व शाम को कुबेर की पूजा हुई। वहीं, बुधवार को भी तिथियों में घटत-बढ़त से धनतेरस और रूप चतुर्दशी (नरक चतुर्दशी) मनाई जाएगी। गुरुवार को दिवाली मनाई जाएगी। अगले दिन गोवर्धन व अन्नकुट मनाया जाएगा। द्वितीया को भैया दूज, चित्रगुप्त जयंती और यम द्वितीया मनाई जाएगी। दीपोत्सव को लेकर शहर सहित ग्राम्यांचलों में अपूर्व उत्साह नजर आ रहा है। खासकर रोजगार एवं शिक्षा को लेकर बाहर रहने वाले लोगों के लौटने से घर में रौनक छा गई है।