Aapka Rajasthan

Dungarpur दादर-अहमदाबाद वाया जिला ट्रेन को उदयपुर तक बढ़ाया जाएगा

 
Dungarpur दादर-अहमदाबाद वाया जिला ट्रेन को उदयपुर तक बढ़ाया जाएगा
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के बाद दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर जिले के लिए लाइफ लाइन बनती जा रही रेलवे लाइन असारवा से डूंगरपुर और डूंगरपुर से असारवा से शुरू हुई डेमू ट्रेन के बाद अब शनै-शनै रेलों के फेरे बढ़ते जा रहे हैं और अब डूंगरपुर से कोटा, उदयपुर, जयपुर सहित अन्य राज्यों से भी हमारी कनेक्टिविटी बढ़ी हैं। रेलों के फेरे बढ़ने के साथ ही हर रोज हजारों यात्री रेल सेवा का लाभ ले रहे हैं। यात्री भार बढ़ने के साथ ही क्षेत्रवासियों की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। लम्बे समय से डूंगरपुर से मुम्बई, सूरत और बड़ौदा के लिए सीधे ट्रेन की मांग चली आ रही है। इसी बीच नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दादर-अहमदाबाद सुपर फास्ट ट्रेन का उदयपुर तक मई में एक्सटेंशन करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि यह मुद्दा लम्बे समय से उठाता आ रहा है। वागड़ के लोगों का मुम्बई से सीधा जुड़ाव है। यहां के अधिकांश लोग रोजगार एवं शिक्षा की दृष्ट्रि से मुम्बई में कार्यरत हैं। ऐसेे में नियमित बड़ी संख्या में यात्री भार बसों एवं निजी वाहनों में मुम्बई जा रहा है।

मुम्बई से जुड़ना जरूरी

आमान परिवर्तन का कार्य 14 जनवरी 2022 में पूरा होने के साथ ही डूंगरपुर से असारवा तक के ट्रेक तक ट्रेनों के दौड़ने का क्रम शुरू हुआ। इसके बाद उदयपुर से अहमदाबाद तक भी ट्रेन दौड़ी। अब डूंगरपुर का कनेक्शन सीधे बड़े शहरों से हो गया है। लेकिन, दो वर्ष उपरांत भी डूंगरपुर मुम्बई और बड़ौदा से नहीं जुड़ पाया है। इससे डूंगरपुर सहित वागड़ और आसपास के यात्रियों को उदयपुर या अहमदाबाद जाकर नई ट्रेन पकड़नी पड़ती है। जिला मुख्यालय सहित सागवाड़ा क्षेत्र से मुम्बई के लिए नियमित ट्रॉवेल्स चलती हैं और यह नियमित अच्छी खासी सवारियों के साथ चलती हैं। त्योहारी सीजन में यात्रियों को बस में टिकट के लिए दो-दो दिन का इंतजार भी करना पड़ता है। वहीं, डूंगरपुर से सूरत और बड़ौदा के लिए डूंगरपुर डिपो की कोई रोडवेज गाड़ी नहीं है। अन्य डिपो की बसे यहां आती हैं। वह पहले से ही भर कर आती हैं।

इन स्टेशनों को जोड़ेगी

अहमदाबाद नणियाद

मणिनगर आनंद बड़ौदा

भरुच सूरत नवसारी

वलसाड़ पालघर बोरीवली

दादर