Aapka Rajasthan

Dungarpur पाठ्यक्रम में 60 सीटें, 10 से कम प्रवेश होने पर संचालन नहीं होगा

 
Dungarpur पाठ्यक्रम में 60 सीटें, 10 से कम प्रवेश होने पर संचालन नहीं होगा

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में में विभिन्न डिग्री डिप्लोमा कोर्सेज में नियमित प्रवेश की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी गई हैं। इसके तहत 17 पीजी कोर्सेज, 3 पीजी डिप्लोमा, 5 डिप्लोमा, 1 प्रमाण पत्र तथा वेद विद्यापीठ अंतर्गत 3 एमए आचार्य कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया हो रही हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल से 30 जून तक चलेगी। कुलसचिव राजेश जोशी ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी जीजीटीयू की वेबसाइट पर एडमिशन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीटें तय है। किसी भी पाठ्यक्रम में दस से कम प्रवेश होने पर पाठ्यक्रम संचालित नहीं होगा एवं भरी हुई फीस वापस की जाएगी। अन्तिम वर्ष का परिणाम आए बिना भी फॉर्म भर सकेंगे, केवल लास्ट ईयर के मार्क्स अपडेट करने का अवसर दिया जाएगा।

यहां परिणाम घोषित

परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज पंड्या ने बताया कि सत्र 2023-24 में वार्षिक पद्धति अनुसार आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी करने के क्रम में बीकॉम द्यितीय, तृतीय वर्ष 2024 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिए हैं कि नियम अंतर्गत यदि कोई भी विद्यार्थी पुन: मूल्यांकन करवाना चाहे वो परिणाम घोषित करने की तिथि से अगले पंद्रह दिन में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेज : 28 तक मौका : इधर, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवल में संचालित सिविल, मैकेनिकल, कप्यूटर में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 के लिए प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर उत्साह है। प्रथम वर्ष के आवेदन के लिए 10वीं पास योग्यता एवं द्वितीय वर्ष के आवेदन के लिए 10वीं पास या 2 वर्षीय आईटीआई एवं 12वीं कक्षा साइंस के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवल के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रथम वर्ष के आवेदन की तिथि 10 जून से 5 जुलाई तक एवं द्वितीय वर्ष के आवेदन की तिथि 3 जून से 28 जून तक हैं।