Aapka Rajasthan

Dungarpur ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा काम, आवास की उम्मीदें धरी की धरी

 
Dungarpur ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा काम, आवास की उम्मीदें धरी की धरी
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, नगरपरिषद डूंगरपुर की ओर से भण्ड़ारिया वसुंधरा विहार में बनाए जा रहे लैटों का निर्माण एक बार फिर से उलझ गया है। आवंटी जहां जल्द से जल्द लैट तैयार कर सौंपने की मांग कर रहे है, वहीं दूसरी ओर ठेकेदार ने परिषद से राशि नहीं मिलने का तर्क देकर काम ही रोक दिया है। ऐसे में योजना पूरी होने में लगातार विलंब हो रहा है एवं लोगों में रोष बढ़ता जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार नगरपरिषद की ओर से 360 लैट 12 करोड़ 72 लाख 36 हजार 400 रुपए लागत से तैयार किए जा रहे है। इन लैटों को पूरा करने की अवधि मार्च 2022 तय थी, लेकिन लेकिन अभी तक इन लैटों का कार्य पूरा नहीं हुआ है।

ऐसे काम खटाई में पड़ा

नगरपरिषद की ओर से ठेकेदार को अभी तक लागत का 70 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है। ठेकेदार ने 112 लैट पूर्ण करके नगरपरिषद को चाबियां देने का दावा किया है। हालांकि आवंटी को अब तक एक भी लैट नहीं मिला है। अभी भी 248 लैटों पर दरवाजे, रंगरोगन , प्लास्टर सहित अन्य कार्य शेष है। ठेकेदार का तर्क है कि छह माह से अधिक समय होने के बाद भी नगर परिषद की ओर से भुगतान नहीं किया हैं, जिसके चलते काम बंद कर दिया हैं। ठेकेदार ने बताया कि हॉस्पिटल मार्ग बने शॉपिग मॉल का भुगतान भी बकाया है। उसके 60 से 65 लाख रुपया बकाया है। उसका भुगतान होने पर लैट पर वापस काम शुरू करेंगे।

यह है योजना

जन आवास योजना 2015 के तहत वसुंधरा विहार के पार्श्व हिस्से में नगरपरिषद् की ओर से अलग-अलग विंग में कुल 360 लैट्स बनाए हैं। इसकी लॉटरी 20 नवबर 2017 को हुई थी। जिसमें से 272 लैट्स ईडब्ल्यूएस व 88 एलआईजी कैटेगरी के स्वीकृत हुए थे। इन लैटों की लागत 325.20 लाख रुपए सब्सिडी 406.50 के मुकाबले भारत सरकार से हुई थी। नगरपरिषद की ओर से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इससे काफी परेशानी आ रही है। बकाया में से 20 प्रतिशत राशि का भुगतान करने पर काम शुरू कर दिया जाएगा।