Aapka Rajasthan

Dungarpur कांग्रेस ने महेश एवं भाजपा ने कारीलाल पर खेला दांव

 
Dungarpur कांग्रेस ने महेश एवं भाजपा ने कारीलाल पर खेला दांव
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर  जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा ने नामांकन की आखिरी तिथि के एक दिन पूर्व प्रत्याशी की घोषणा की हैं। दोनों ही दलों ने टिकट को लेकर लगाए जा रहे कयासों को विराम देते हुए क्षेत्रीय दल से पार पाने के लिए परंपरागत व परिवारवाद से परे नये चेहरे को चुनावी रण में उतारा हैं।कांग्रेस ने जहां युवा चेहरे एवं ग्राम पंचायत सांसरपुर के सरपंच महेश रोत पर दांव खेला है। यहां कांग्रेस में टिकट को लेकर 11 जनों ने दावदेारी जताई थी, जिसमें पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के परिवार से भी थे, लेकिन पार्टी ने विभिन्न स्तरों पर मंथन के बाद एक नाम पर मुहर लगाते हुए महेश के नाम पर मुहर लगाई। वहीं भाजपा ने पंचायत समिति सीमलवाड़ा के प्रधान कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा में 1990 से 2023 तक के चुनाव में सुशील कटारा एवं उनके परिवार को ही टिकट मिले है। 2003 से 2023 तक हुए पांच चुनावों से भाजपा पूर्व मंत्री सुशील कटारा को प्रत्याशी बनाते आ रही थी, लेकिन वे 2013 में आखिरी बार जीते थे, उसके बाद के दो चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार पार्टी ने उनकी जगह अन्य को प्रत्याशी घोषित किया। उल्लेखनीय है कि बीएपी ने सबसे पहले टिकट की घोषणा कर अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा हैं।

डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीएपी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिखाई दे रही हैं। टिकट की दावेदारी जता चुके पार्टी के प्रदेश सह संयोजक पोपट खोखरिया की नाराजगी के बाद गुरुवार को दिनभर समझाइश का दौर चला, जिसके बाद वे मान गए एवं पार्टी का पूरी तरह से समर्थन करने का ऐलान किया। वहीं दूसरी ओर बीएपी की चिखली पंचायत समिति प्रधान शर्मिला ताबियाड़ के पति बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक दी हैं। बदामीलाल समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे एवं नामांकन पेश किया। उल्लेखनीय है कि बीएपी ने जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली के तहत प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट नहीं मिलने पर पोपट के समर्थकों ने नाराजगी जताई थी। जिला अध्यक्ष अनुरोष रोत ने बताया कि पार्टी की ओर से टिकिट वितरण के दौरान पदाधिकारियों की नाराजगी चलती रहती है। इस बार टिकिट वितरण के दौरान प्रदेश सह संयोजक पोपट खोखरिया ने नाराजगी जताई थी। इसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी शुक्रवार को पोपट के घर गए और समझाइश की गई। इससे उनकी नाराजगी दूर हुई । रोत ने बताया कि प्रधान पति से भी समझाइश के प्रयास जारी हैं। इस दौरान प्रत्याशी अनिल कटारा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।नामांकन के साथ ही बदामीलाल ने कहा कि युवाओं ने जो सपने देखे थे, वो तो कहीं गुम हो गए। आरक्षण का विशेष मुद्दा था। जो राजनीति की भेंट चढ़ गया। कई लोग समाज के नाम पर विधायक, सांसद, प्रधान, पंसस, जिसस, सरपंच बन गए। समाज के नाम पर राजनीति ही हो रही हैं।