Aapka Rajasthan

Dungarpur 9.30 बजे कलेक्टर पहुंचे और समय के पाबंद रहने के संकेत दिए

 
Dungarpur 9.30 बजे कलेक्टर पहुंचे और समय के पाबंद रहने के संकेत दिए
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर जिले के 66वें कलक्टर के रूप में अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को पदभार संभाला। वे पहले ही दिन सुबह साढ़े नौ बजे कलेक्ट्री पहुंचे एवं पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को समय की पाबंदी का संदेश भी दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने कलक्टर को पदभार सौंपा। कलक्टर ने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति को लेकर चर्चा की।

जिला परिषद सीईओ और यात्रा के जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने जिले में अब तक आयोजित कैम्पों की संख्या, योजनाओं में पंजीयन, कैंपों में उपस्थित ग्रामीणों की संख्या सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर ब्रीफ किया। जिला कलक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस यात्रा के माध्यम से जिले में गांव-गांव जाकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना है। इसमें कोई कोताही नहीं बरतें। कलक्टर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना भी प्राथमिकता में शामिल हैं।

कलक्टर सिंह ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों और सेक्शन का निरीक्षण किया। कलक्टर ने सामान्य शाखा, राजस्व, संस्थापन, भू-अभिलेख, जिला कोषागार, आपदा राहत, अभय कमांड सेंटर, एनआईसी, निर्वाचन शाखा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से उनके काम को लेकर जानकारी ली। जिला कलक्टर कार्यालय के कर्मचारी अब नए रूप में नजर आएंगे। जिला कलक्ट्रेट के कर्मचारी स्वप्रेरणा से ड्रेस कोड के रूप में पर्पल कलर का शर्ट एवं नेवी ब्लू कलर का पेंट और ब्लैक शूज पहनेंगे। प्रत्येक कर्मचारी की आईडी भी लगाकर रखेंगे। इसी प्रकार महिला कार्मिकों और सहायक कर्मचारियों के लिए भी यूनिफॉर्म तैयार करवाई जा रही है। जिला कलक्टर अंकितकुमार सिंह ने यूनिफॉर्म के नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इससे कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।