Dungarpur धोखाधड़ी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर पुलिस ने नर्सिंग करवाने के नाम पर स्टूडेंट के साथ धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। धम्बोला थाना पुलिस ने नर्सिंग करवाने के नाम पर स्टूडेंट के साथ धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहे थे। मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
धम्बोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि भिंडा निवासी केशव पुत्र रामकृष्ण रोत और भेमई निवासी दिलीप पुत्र लक्ष्मण डामोर ने थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि दिगपालसिंह, संजय यादव, प्रीतेश आमलिया और गोविन्द कटारा ने परिष्कार ग्रुप सीमलवाड़ा के नाम से ऑफिस खोला और स्टूडेंट को नर्सिंग करवाने के नाम से 50 हजार से लेकर 90 हजार तक की राशि वसूल ली थी। वहीं कुछ समय बाद ऑफिस बंद करके आरोपी फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी दिगपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे 3 आरोपियों प्रीतेश आमलिया निवासी जुड़ा, गोविंद कटारा निवासी पंचमहूडी और संजय यादव निवासी रामसोर बड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।