Aapka Rajasthan

Dungarpur लाखों की बिल्डिंगें बेकार, रात होते ही बहने लगती हैं शराब

 
Dungarpur लाखों की बिल्डिंगें बेकार, रात होते ही बहने लगती हैं शराब

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर सामान्य हरिदेव जोशी चिकित्सालय में भर्ती रहने वाले मरीज के परिजनों को रात्रि में आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के ध्येय से लाखों रुपए खर्च करके चिकित्सालय परिसर में नौ वर्ष पूर्व बनाई गई धर्मशाला चिकित्सालय प्रबंधन की उदासीनता के चलते अनुपयोगी पड़ी हुई है। इस बंद पड़ी धर्मशाला के आसपास के एरिये को शराबियों ने अड्डा बना रखा है। जहां रात के अंधेरे में जाम छलकाए जा रहे है।दरअसल, चिकित्सालय में बनी धर्मशाला के आसपास रात में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से अंधेरा पसरा रहता है। इसका फायदा उठाकर रात को बदमाश शराब लेकर चिकित्सालय परिसर में घुस जाते है। फिर धर्मशाला परिसर में बैठकर शराब पीते है। शराब पीने के बाद वह चिकित्सालय कभी कभार चोरी की वारदात को भी अंजाम देते है। परिसर में जगह-जगह खाली शराब की बोतलें इसका प्रमाण हैं। गर्ग व विधायक देवेंद्र कटारा द्वारा किया गया था। उद्घाटन के नौ साल बीत जाने के बाद भी मुश्किल से एक बार भी नही खोला गया है। इससे धर्मशाला में जगह-जगह धूल जर गई है। वहीं, धर्मशाला खुली नही होने पर आज भी मरीज के परिजन चिकित्सालय परिसर के फर्श पर रात गुजारते है।

चोरी की वारदात को देते है अंजाम

रात को शराबी जमकर शराब पीते हैं। फिर देर रात को हॉस्पिटल के वार्ड में व परिसर के आस पास खड़ी मोटर साइकिलों की चोरी करते है। हॉस्पिटल परिसर मे कई मोटर साइकिल चोरी की वारदातें हो चुकी है। इसको लेकर कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज है।

चौकी पर पुलिस जाप्ता ही नही

हॉस्पिटल चौकी पर पुलिस चौकी में एक एसआई सहित चार कांस्टेबलों की नियुक्त है। लेकिन फिलहाल चौकी पर एक हैडकांस्टेबल व एक कांस्टेबल नियुक्त है। इससे तैनात पुलिस रात को हॉस्पिटल गश्त नही कर पाती है। इससे शराबियों के हौसले बढ़ते जा रहे है।