Dungarpur हड़ताल पर उतरे सात सौ विद्युत निगम के कार्मिक एवं अधिकारी
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को निजीकरण के विरोध में विद्युत निगम कार्मिक एवं अधिकारी कार्य का बहिष्कार करते हुए एक दिन की हड़ताल पर उतर गए। कार्मिकों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया और रैली निकालकर कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
विद्युत निगम में निजीकरण पर रोक लगाने तथा ओपीएस बहाली के समर्थन में शुक्रवार सुबह हॉस्पिटल मार्ग पर स्थित अधीक्षण अभियंता के बाहर कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी कर्मचारी एवं मंत्रालिक कर्मचारी एकत्रित हुए। यहां उन्होंने सरकार की ओर से विद्युत के क्षेत्र में उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण निगमों में एक-एक कार्य निजी हाथों में दिया जा रहा है। इसका नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध किया। इसके बाद कार्मिकों ने रैली निकाली। रैली नया हॉस्पिटल, गांधी आश्रम होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंची।
यहां पर कार्मिकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध किया। इसके बाद प्रतिनिधि मण्ड़ल ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान नवीन पाटीदार, संजय हड़ात, जयेश खराड़ी, गौरव खडूरी, गिरीश शर्मा, प्रियंका मीणा, स्वाति रोत, सोनल, मधु मीणा, लोकपाल सिंह सिसोदिया, रजत गामोट, दीपक, निलेश कलाल, खेमराज यादव, प्रशांत भावसार, जितेंद्र भट्ट, हरीश कलासुआ, मुकेश परमार, शेरसिंह मीणा, लोकेश, तुषार, नरेश, भीमचंद्र कोटेड़, मुकेश, नरेंद्र गोयल, भरत कटारा, राजेंद्र यादव, लोकेंद्र सिंह, धनराज प्रजापत, कैलाश जादू, मांगीलाल पंचाल, नंदलाल पण्ड्या व गुणवंत भावसार आदि मौजूद थे।