Aapka Rajasthan

Dungarpur लापरवाही के चलते बारिश में भीगा मिड डे मील का 54 हजार बोरा

 
Dungarpur लापरवाही के चलते बारिश में भीगा मिड डे मील का 54 हजार बोरा

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर एफसीआई और स्टेट वेयर हाउस की लापरवाही के चलते डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर आए पीडीएस व मिड डे मील के हजारों कट्टे बारिश में भीग गए। करीब 54 हजार गेंहू के कट्टे गीले हो गए। डूंगरपुर में बुधवार दोपहर के समय कई जगहों पर हल्की खंड वर्षा हुई। 15 मिनट तक हल्की बारिश से सड़के भीग गई। वहीं, दूसरी ओर मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर पीडीएस व मिड डे मील के गेंहू की रैक आई थी। एफसीआई और स्टेट वेयर हाउस के अधिकारियों ने रैक को रिसीव किया था। लेकिन उसका समय पर उठाव करते हुए स्टेट वेयर हाउस के गोदाम तक पहुंचाया नहीं गया। इस बीच आज दोपहर को अचानक बारिश हो गई। रेलवे स्टेशन पर गेहूं की सुरक्षा के लिए एफसीआई और स्टेट वेयर हाउस की ओर से कोई बंदोबस्त नहीं थे। जिसके चलते बारिश में पीडीएस व मिड डे मील के 54 हजार गेंहू के कट्टे बारिश की भेट चढ़ गए।

मामले में फेसिलेटर का काम कर रहे स्टेट वेयर हाउस के मैनेजर शंकर यादव ने कहा की गेहूं का वहां से उठाव करने की व्यवस्था की जा रही है। एफसीआई का कोई खुद का गोदाम नहीं है। जिसके चलते उन्होंने स्टेट वेयर हाउस के गोदाम को गेहूं रखने के लिए किराए पर लिया हुआ है। वहीं, स्टेट वेयर हाउस को फेसिलेटर बनाया हुआ है। इस पूरे मामले में एफसीआई और स्टेट वेयर हाउस की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है।