Aapka Rajasthan

Dungarpur 17 सरकारी और 12 निजी कॉलेजों ने अंक नहीं भरे

 
Dungarpur 17 सरकारी और 12 निजी कॉलेजों ने अंक नहीं भरे

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ जिले के सरकारी एवं निजी महाविद्याल इंटरनल अंकों के मामले में मनमर्जी पर उतारु हैं। दो बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद 17 सरकारी और 12 निजी कॉलेजों ने अब तक इंटरनल मार्क्स अपलोड नहीं किए हैं। अचरज यह है कि इस सूची में विवि कैम्पस कॉलेज के साथ ही बड़े महाविद्यालयों के नाम भी शामिल हैं। इससे स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम पर देरी की आशंका है। वहीं अंतिम तिथि के बाद विवि ने पैनल्टी का प्रावधान तय किया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक स्तर पर बीएससी, बीकॉम, बीए प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर एमए, एमएससी, एमकॉम प्रीवियस के प्रथम सेमेस्टर में नियमित विद्यार्थियों के इंटरनल टेस्ट के अंक पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। यह 20 अंक में से दिए जाने हैँ, जो विवि की ओर से आयोजित सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में जुड़ेंगे, जिसके बाद ही परिणाम जारी होगा।

बार-बार तिथि बढ़ाने के बावजूद मार्क्स अपलोड नहीं करने के पीछे एक आशंका यह भी है कि इंटरनल एग्जाम हुए भी या नहीं ? क्यों कि यदि एग्जाम हो गए तो मार्क्स अपलोड करना कोई बड़ा काम नहीं बताया जा रहा है। वहीं जिन महाविद्यालयों में संकाय सदस्य उपलब्ध ही नहीं है वहां प्रश्न पत्र निर्धारण, परीक्षाएं किसने करवाई एवं इंटरनल की कॉपियां जांचने जैसे सवाल भी बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि भी गत दिनों इंटरनल अंक अपलोड़ करने में लापरवाही से जुड़े मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।