Dungarpur चुनाव ड्यूटी में लगे चालक 22-23 को और शेष कर्मी 24 को मतदान करेंगे

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य में लगे वाहन चालकों, क्लीनरों व कर्मियों तथा पोस्टल बैलेट से मतदान से बचे लोगों के लिए सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा 22 नवंबर से 24 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी. वाहन चालक एवं क्लीनर 22 एवं 23 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक राजकीय एसबीपी महाविद्यालय, डूंगरपुर में मतदान कर सकेंगे तथा मतदान के बाद शेष रहे समस्त कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से 24 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से अंतिम तिथि तक मतदान कर सकेंगे। प्रस्थान।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने डूंगरपुर, आसपुर, सागवाड़ा एवं चौरासी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को फैसिलिटेशन सेंटर, आवश्यक कार्मिकों की नियुक्ति, मतदान स्थल तक पोस्टल बैलेट के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए एक एवं अन्य जिलों के लिए एक काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। डाक मतपत्र वितरण एवं मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। डूंगरपुर रिटर्निंग अधिकारी डूंगरपुर विधानसभा एवं अन्य जिलों के डाक मतपत्र के लिए दो अलग-अलग काउंटर स्थापित कर वहां आवश्यक कार्मिक नियुक्त करेंगे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट को मोबाइल का डाटा और लोकेशन ऑन रखनी होगी
डूंगरपुर विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट की लाइव लोकेशन की ट्रेंकिग गूगल मेप्स के माध्यम से की जाएगी। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार समस्त रिटर्निंग अधिकारी अपने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपना जीमेल आईडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने मोबाइल के द्वारा गूगल मेप्स ऐप के माध्यम से अपनी लाइव लोकेशन ऑप्शन का चयन कर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवाई गई जीमेल आईडी पर शेयर करने के निर्देश दिए हैं। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा शेयर की गई लोकेशन रिटर्निंग अधिकारी के जीमेल आईडी पर मेल के जरिए प्राप्त होगी, जिसे गूगल मेप्स के द्वारा ट्रेक किया जा सकता हैं। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने मोबाइल का डाटा व लोकेशन को सदैव ऑन रखने के निर्देश प्रदान किए हैं।