Dngarpur राजे ने पेपर लीक, भ्रष्टाचार व कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना

19 बार पेपर लीक हुए
राजे ने कांग्रेस सरकार के बेरोजगारी भत्ता देने के वादे पर कहा कि एक भी बेरोजगार को भत्ता नहीं मिला। यहां बेरोजगार पढ़-लिखकर कॉलेज से निकलता है और परीक्षा देता है, तो पेपर लीक हो जाते हैं। प्रदेश में 19 बार पेपर लीक हुए है। पद खाली पड़े हैं। सरकार भर नहीं पाई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। आज कहीं भी जाओ बिना कुछ दिए काम नहीं हो रहा है। अभी सरकार 100 यूनिट बिजली माफ करने की बात कर रही है, जबकि यहां तो बिजली ही नहीं मिल रही है, तो फिर फ्री बिजली देने का क्या अर्थ है।
जातिगत राजनीति नहीं करते
राजे ने कहा कि हम जातिगत राजनीति नहीं करते हैं। इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय से कुछ लोग जातिगत राजनीति कर रहे हैं। इससे युवा भटक गए और वह मुकदमों में फंस गए। सरकार ने न तो उनके केस वापस लिए और न ही अब वह युवा सरकारी नौकरी के लिए पात्र रहे हैं। हम सभी परिवार के सदस्य है। सबको साथ रहना होगा। इस अवसर पर राजे ने कहा कि हमने सोमकमला आम्बा बांध की नहरों के लिए बजट दिया था। यह सरकार उनका भी काम नहीं करवा पाई। लेकिन, इस क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए अब भी दरकार है। सरकार आने पर सिंचाई सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।