Aapka Rajasthan

Dungarpur करकोली में नहरी सीपेज से खेत जलमग्न, अधिकारी ने किया निरीक्षण

 
Dungarpur करकोली में नहरी सीपेज से खेत जलमग्न, अधिकारी ने किया निरीक्षण

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, सोम कमला आंबा बांध की दांयी मुख्य नहर की कमांड में ग्राम पंचायत अमृतीया के अंतर्गत राजस्व गांव करकोली में नहरी सीपेज से बर्बाद हो रही खड़ी गेहूं की फसल से काश्तकार परेशान हैं। इसे लेकर गांव के काश्तकारों ने तहसीलदार उज्जवल जैन को ज्ञापन सौंपा था। कोदर पटेल एवं गोकलजी पटेल के नेतृत्व में सौंपें ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य नहर के आउटलेट फतेहपुरा माईनर व उससे जुड़े धोरे जर्जर होने से खड़ी गेहूं की फसल जलमग्न होकर बर्बाद होना बताया गया। इस पर प्रशासन ने मामला संबंधित विभाग के संज्ञान में दिया। इसको लेकर अधिशाषी अभियंता जलसंसाधन विभाग आसपुर सी पी जैन का कहना है कि फतेहपुरा माईनर से जुड़े इस 500 मीटर के इस धोरे की रिपेरिंग को लेकर 18 लाख रुपए की लागत से टेंडर हो चुके हैं वहीं फिलहाल सिंचाई का दौर चल रहा है।

आगामी मार्च माह में सिंचाई का दौर थमने के बाद वर्क आर्डर होगा। जैन ने गुरुवार शाम को मौका निरीक्षण किया जिसमें यह मामला भी सामने आना बताया गया कि संबंधित कृषि चक के उपरी छौर में छोटा तालाब है वहीं दिन में सिंचाई कार्य बंद कर शाम को जाते समय काश्तकार माईनर के आउटलेट पर धोरे को बंद नहीं कर खुला रख कर ही चले जाते हैं जिससे धोरे का खुला पानी रातभर तालाब में भरता रहता है जो कभी ओवल फ्लो तो कभी सीपेज से खेतों में उतर रहा है वर्तमान में भी तालाब में लगभग दो मीटर की लेवल से पानी भरा हुआ है जो सीधे तौर पर धोरे से ही भरा हुआ ही है। इसको लेकर उन्हें मौके पर उपस्थित काश्तकारों को समझाया की दिन में सिंचाई के बाद घर जाते समय धोरे को बंद कर के जाए जिससे रात में पानी व्यर्थ नहीं बहेगा।