Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में वृद्ध महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News:  डूंगरपुर में वृद्ध महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई है। डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के गोरादा फला नई बस्ती में एक बुजुर्ग महिला ने अपने घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। 

चित्तौडगढ़ के चंदेरिया प्लांट में एसिड टैंक फटा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की थाना क्षेत्र के गोरादा फला नई बस्ती निवासी नवलराम अहारी ने रिपोर्ट दी है। नवलराम ने बताया कि उसकी पत्नी राखी के कारण पीहर गई हुई थी। वह खेत में था। इस दौरान उसके बच्चों ने खेत पर आकर सूचना दी कि उनकी दादी घर में फंदे से लटकी हुई है। नवलराम दौड़कर अपने घर पहुंचा और मामले की सूचना आसपास के लोगों और चौरासी थाना पुलिस को दी। 

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से ज्यादा लोकप्रिय कौन, सत्ता में वापसी के लिए राहुल गांधी ने करवाया सर्वे

01

सूचना मिलने पर चौरासी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के पति की भी दो महीने पहले मौत हुई है। पुलिस ने फिलहाल बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।