Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर MLA गणेश घोघरा ने शराब को लेकर दिया विवादित बयान, घर पर 12 बोतल शराब रखने की मांगी छूट

 
Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर MLA गणेश घोघरा ने शराब को लेकर दिया विवादित बयान, घर पर 12 बोतल शराब रखने की मांगी छूट

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि गहलोत सरकार के विधायको के विवादित बयानों का सिलसिला लगात्तार जारी है। ससंदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बाद अब यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा के बयान से विवाद हो गया है। कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा संस्कृति, वार त्योहार, ढूंढोत्सव में देसी शराब चलती है। पूर्वजों को धार चढ़ाते व मानते हैं। टीएसपी एरिया में महुआ के 12 बोतल रस को रखने की छूट मिले। अफसर व पुलिस आए तो आदिवासी पर मुकदमा न हो। टीएसपी क्षेत्र में अंग्रेज शराब की दुकान बंद की जाए।

जोधपुर में BSF नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अथिति के रूप हुए शामिल

01-

हालांकि आसपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि शराब आदिवासी समाज की संस्कृति व परपंरा नहीं है। बता दें कि पहले स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी कह चुके हैं कि लोगों को मरना ही है तो सरकारी शराब पीकर मरें। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ससंदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा कि राजस्थान रेप में नंबर वन है। यह मर्दों का देश है। यूडीएच शांति धारीवाल के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ। बाद में शांति धारीवाल ने माफी मांग ली थी। लेकिन अभी भी यह बवाल थमने का नाम का नाम ले रहा है और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके इस्तीफे की मांग की है।

प्रदेशभर में फिर किया लोक अदालत का आयोजन, 5 लाख से ज्यादा मुकदमों पर हुई सुनवाई

02

राजस्थान में इस प्रकार के विवादित दौर के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस पर विपक्ष लगात्तार सरकार पर हमलावर हो रहा है। गहलोत सरकार के मंत्रियों के विवादित बयानों को लेकर बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी हुई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने विवादित बयानों को लेकर बताया है कि यह गहलोत सरकार के मंत्रियों की सोच और मानसिकता को दर्शाता है।