Aapka Rajasthan

Dungarpur में स्वर्गीय करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, राज्यमंत्री ने बैटिंग कर किया आगाज

 
Dungarpur में स्वर्गीय करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, राज्यमंत्री ने बैटिंग कर किया आगाज

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,डूंगरपुर स्थित राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से मंगलवार को शहर के लक्ष्मण मैदान में स्वर्गीय करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव, अध्यक्ष अमृत कलसुआ और पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद ने पिच पर बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

लक्ष्मण मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव ने कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह की वजह से डूंगरपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में बड़ा नाम है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और डूंगरपुर क्रिकेट एसोसिएशन की जिम्मेदारी बनती है कि डूंगरपुर की क्रिकेट प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में मदद करें. उन्होंने दिवंगत करुणेश जोशी के क्रिकेट के प्रति जुनून और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। उद्घाटन मैच खेल रहे माइटी क्लब व सावरिया क्लब के खिलाड़ियों से मिले। इसके बाद राज्य मंत्री शंकर यादव और पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद ने अध्यक्ष अमृत कलसुआ की गेंद पर बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. आरसीए सचिव सुशील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 23 टीमें भाग ले रही हैं। वहीं, इन टीमों के 345 खिलाड़ी अगले 12 दिनों तक मैदान पर अपना जलवा दिखाएंगे। प्रतियोगिता का समापन 3 दिसंबर को होगा। वहीं, विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।